एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के लिए बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल

भारतीय कुश्ती जगत के लिए 13 मई  का दिन स्वर्णिम रहा. एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत के लिए बजरंग पुनिया ने गोल्ड मेडल जीत लिया. उन्होंने फ्रीस्टाइल के 65 किग्रा वर्ग में यह कीर्तिमान दक्षिण कोरिया के ली सेयुंग-चुल को हराकर रचा. हालांकि महिला वर्ग में भारत को निराशा हाथ लगी, जब सरिता फाइनल में हार गईं

अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस (आईएनडी) 12 मई (प्रत्येक वर्ष फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन की सालगिरह) को दुनिया भर में मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है, जो नर्सों के समाज के लिए योगदान को मान्यता प्रदान करता है।
इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (आईसीएएन) 1965 से हर वर्ष इस दिन को मनाती है।
इस वर्ष का विषय "नर्सेज: ए वॉइस टू लीड, अचीविंग द सस्टेनेबल डवलपमेंट गोल्स"

संत रामानुजाचार्य की 1000वीं जयंती पर स्मारक टिकट जारी किया गया है। संत रामानुजाचार्य विशिष्टाद्वैत वेदान्त के प्रवर्तक थे। रामानुजाचार्य ने वेदान्त दर्शन पर आधारित अपना नया दर्शन विशिष्ट अद्वैत वेदान्त लिखा था।

कलाम पुस्तकालय मुंबई में स्थापित। इस पुस्तकालय की पठित सामग्री मुख्य रूप से पढाई से वंचित बच्चों और मलिन बस्तियों में रहने युवाओं को उपलब्ध होंगी। कलाम पुस्तकालय स्थापित करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों और युवाओं को शिक्षित करना है। 

Post a Comment

0 Comments