बंगनपल्ली आम को ज्योग्राफिकल इंडिकेटर का टैग

आंध्र प्रदेश के बंगनपल्ली आम को ज्योग्राफिकल इंडिकेटर का टैग दिया गया है| आंध्र प्रदेश में आम की बंगलौरा, चेरुकुरासम, हिमायुद्दीन, स्वर्णरेखा आदि किस्मे पाई जाती है।

स्वच्छता सर्वेक्षण में

भारत के मध्यप्रदेश राज्य के इंदौर को पहला स्थान
मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल को दूसरा,
विशाखापट्टनम को तीसरा
गुजरात को चौथा स्थानउत्तर प्रदेश के गोंडा को सबसे कम स्वच्छ शहर माना गया है।


जीसैट-9

जीसैट-9 संचार उपग्रह-

जियोसीक्रोनस सैटेलाइट लांच वेहिकल (जीएसएलवी) द्वारा लांच किया किया गया है। यह संचार उपग्रह पाकिस्तान और अफगानिस्तान को छोड़कर बाकि सभी भारतीय पडोसी देशों को संचार सुविधाएं उपलब्ध करवायेगा। इस संचार उपग्रह से सभी देशों को हॉटलाइन से जुड़ने की सुविधा भी मिलेगी। पहले इस उपग्रह का नाम सार्क सैटेलाइट था , लेकिन पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बाहर हो जाने के बाद इसका नाम जीसैट-9 रखा गया है।

Post a Comment

0 Comments