Current Affairs
भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान
भीतरकणिका राष्ट्रीय उद्यान उड़ीसा में स्थित है। भितारकणिका राष्ट्रीय उद्यान भारत के सबसे बड़े मगरमच्छ प्रजाति अभयारण्यों में से एक है, जहां कुल 1631 सरीसृप निवास करते है। भितारकणिका राष्ट्रीय उद्यान में साल्टावाटर मगरमच्छ (क्रोकोडाईल्स पोरोसस), व्हाइट कॉक्रोडाइल, इंडियन अजगर, किंग कोबरा, ब्लैक इबिस, डेटर पाये जाते है। हाल ही में भितारकणिका राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन समिति ने Estuarine मगरमच्छ प्रजाति के प्रजनन को ध्यान में रखते हुए 3 माह के लिए पर्यटन प्रवेश पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है।
Post a Comment
0 Comments