Launch of GSAT-9 , Uddesh

भारत ने दक्षिण एशियाई देशों को अंतरिक्ष सम्बन्धी जानकारी साझा करने की अपनी महात्वाकांक्षी परियोजना दक्षिण एशियाई संचार उपग्रह (South Asia Communication Satellite) जीसैट-9 (GSAT-9) को 5 मई 2017 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित कर दिया। इस परियोजना में 6 पड़ोसी देश शामिल हैं – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका

जीसैट-9 का प्रक्षेपण भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा 5 मई 2017 को आन्ध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित उपग्रह प्रक्षेपण केन्द्र से किया गया। इसके प्रक्षेपण के किए क्रायोजेनिक इंजन से लैस भारी-भरकम रॉकेट जीएसएलवी-एफ9 (GSLV-F9) का इस्तेमाल किया गया। यह GSLV श्रृंखला की 11वीं उड़ान थी।

उल्लेखनीय है कि जीसैट-9 का इस्तेमाल दक्षिण एशिया क्षेत्र में दूरसंचार, आपदा प्रबन्धन, प्रसारण, डीटूएच सेवाओं, इंटरनेट, टेली-शिक्षा तथा टेली-मेडिसिन जैसे उद्देश्यों की पूर्ति के लिए किया जायेगा। समस्त देश इन सुविधाओं का इस्तेमाल नि:शुल्क कर सकेंगे। इस उपग्रह के विकास तथा उसके प्रक्षेपण का पूरा खर्च भारत ने वहन किया है।


Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय