Rajasthan Chief Minister Smt Vasundhara Raje got the "Digital Leader of the Year" award

राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को मिला "डिजिटल लीडर ऑफ द ईयर" अवार्ड

जयपुर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को डिजिटल इंडिया समिट 2017 में ’डिजिटल लीडर ऑफ द ईयर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है। केन्द्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद से शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित समारोह में उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने ट्रॉफी ग्रहण की।



मुख्यमंत्री श्रीमती राजे को प्रमुख शासन सचिव सूचना प्रौद्योगिकी श्री अखिल अरोरा ने यह ट्रॉफी शनिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में भेंट की।

डिजिटल इंडिया समिट के दौरान राजस्थान को तीन अन्य अवार्ड भी मिले। इसमें महिला सशक्तीकरण एवं वित्तीय समावेशन की भामाशाह योजना को ई-गवर्नेंस इनिशिएटिव ऑफ द ईयर अवार्ड, राजस्थान पुलिस के क्राइम कंट्रोल और डाटा एनालिसिस केन्द्र अभय कमाण्ड सेंटर को इफेक्टिव यूज ऑफ टेक्नोलॉजी फोर सिक्योरिटी एण्ड सेफ्टी अवार्ड तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को हैल्थ इंश्योरेंस इनिशिएटिव ऑफ द ईयर पुरस्कार मिला। तीनों पुरस्कार सूचना प्रौद्योगिकी एवं आयोजना विभाग के अधिकारियों ने प्राप्त किए।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय