राजस्थान के राज्य चिह्न



 राजस्थान का राज्य वृक्ष


  • खेजडी (Khejri (1983 में इसे राज्य वृक्ष घोषित किया गया ) इसका वैज्ञानिक नाम- प्रोसोपिस सिनेरेरिया है तथा इसका उपनाम- कल्पवृक्ष है, जिसे स्थानीय भाषा में  जांटी, शमी, थार का कल्पवृक्ष, रेगिस्तान का गौरव भी कहते है।

राजस्थान का राज्य पक्षी

  • गोडावण (1981 में इसे राज्य पक्षी घोषित किया गया ) इसका वैज्ञानिक नाम- एर्डियोटीस निग्रिसेप्स (Ardeotis nigriceps)है, तथा इसे Great Indian Bustard (शमिला पक्षी) भी कहते है और सोहन चिडिया के उपनाम से प्रसिद्ध है। सोंकलिया (अजमेर), सोरसण (बारां) और राष्ट्रीय मरु उधान में इस पक्षी का संरक्षण किया जाता है और यह वहां पर बहुतायत में पाया जाता है।


राजस्थान का राज्य पशु

  • चिंकारा (1981 में राज्य पशु घोषित किया गया ) इसका वैज्ञानिक नाम गजेला-गजेला है, यह हिरण प्रजाति का छोटा हिरण (antelope) है। ऊंट को भी राज्य पशु घोषित किया


राज्य पुष्प

  • रोहिडा (Rohida) को 1983 में राज्य पुष्प घोषित किया गया। इसका वैज्ञानिक नाम- टिकोमेला अंडूळेटाहै तथा इसका  उपनाम मरुशोभा या रेगिस्तान का साग़वान है ।


राजस्थान का राज्य खेल


  •  बास्केटबाल (1948 में इसी राज्य खेल घोषित किया गया )

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय