प्रशान्त चन्द्र महालनोबिसः भारतीय सांख्यिकी के पथप्रदर्शक
जीवन जन्म 29 जून, 1893 को, कोलकाता में पिताः प्रबोधचन्द्र पी.सी. महालनोबिस ने अपनी स्कूली शिक्षा ब्रह्म बॉयज स्कूल कोलकाता से प्राप्त की एवं प्रेसीडेन्सी कॉलेज कोलकाता में बी.एस.सी. फिजिक्स ऑनर्स डिग्री हासिल करने के पश्चात् 1913 में कैम्ब्रिज कॉलेज ज्वाइन करने के लिए लंदन चले गये। वहां उनकी मुलाकात प्रसिद्ध गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजम से हुई। इंग्लैण्ड प्रवास के दौरान श्री महालनोबिस ‘बायोमैट्रिका’ पुस्तक से काफी प्रभावित हुए। 27 फरवरी 1923 को श्री महालनोबिस का विवाह शिक्षाविद् श्री हीरामबचन्द्र मैत्रे की सुपुत्री निर्मल कुमारी के साथ हुआ। भारतीय सांख्यिकीय संस्थानः- भारत में भारतीय सांख्यिकी संस्थान (ISI) की स्थापना करने का निर्णय लिया गया और 28 अप्रैल 1932 को अलाभकारी संस्था के तौर पर सांख्यिकी में शोध कार्य और उच्च स्तरीय शिक्षण कार्य सम्पन्न करने के उद्देश्य से भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (ISI) की स्थापना की गई। सन् 1950 में केन्द्रीय सरकार ने पूरे देश में समंक संकलन व विश्लेषण के लिये राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण परियोजना प्रा...