द राजस्थान स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि0, जयपुर

द राजस्थान स्टेट को-आपरेटिव बैंक लि0, जयपुर

स्थापना 14 अक्टूबर, 1953 को हुई। राज्य सहकारी बैंक की कुल 16 शाखाएं
कार्यरत है, जिनमें से 5 क्षेत्रीय शाखाएं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा व बीकानेर में
कार्यरत है तथा शेष 11 शाखाएं जयपुर शहर में संचालित है। दिनांक 31.3.2015 को
केन्द्रीय सहकारी बैंकों की कुल 429 शाखाएं संबंधित बैंकों के कार्यक्षेत्र में बैंकिंग
व्यवसाय कर रही है।

अल्पकालीन सहकारी साख संरचना

राज्य में त्रिस्तरीय अल्पकालीन सहकारी साख संरचना विद्यमान है। शीर्ष स्तर पर
राज्य सहकारी बैंक व जिला स्तर पर 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक कार्यरत है।
प्रतापगढ, राजसमंद, करौली व धोैलपुर जिलों में वर्तमान में पृथक केन्द्रीय सहकारी
बैंक कार्यरत नहीं है तथा इन जिलों में पैतृक जिले में स्थित केन्द्रीय सहकारी बैंक
द्वारा सहकारी साख उपलब्ध करवाई जा रही है।

वर्ष 2008 में 5255 समितियों कार्यरत थी जो 31 मार्च, 2015 को बढकर 6231 हो
गई।

राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक इन सभी संस्थाओं की राज्य स्तरीय शीर्ष संस्था
है। राजस्थान स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा सभी केन्द्रीय सहकारी बैंकों
को उनके द्वारा वितरित ऋणों का पुनर्भरण उपलब्ध करवाया जाता है। अपेक्स बैंक
द्वारा केन्द्रीय सहकारी बैंकों का निरीक्षण व उन्हें विभिन्न कार्यकलापों पर मार्गदर्शन
प्रदान किया जाता है।

राज्य सहकारी बैंक एवं सभी 29 केन्द्रीय सहकारी बैंकों को भारतीय रिजर्व बैंक से
बैंकिंग अनुज्ञा पत्र प्राप्त हो चुका है। राज्य सहकारी बैंक एक आईएसओ 9001ः2008
प्रमाणित शिड्यूल्ड बैंक है।

राज्य सहकारी बैंक एवं सभी 29 केन्द्रीय सहकारी बैंक व सभी प्राथमिक सहकारी
समितियों में निर्वाचित संचालक मंडल स्थापित किया गया। राज्य सहकारी अधिनियम
में पुनरूद्वार पैकेज के प्रावधानों के अनुरूप अप्रेल, 2010 में संशोधन कर इन संस्थाओं
का दायित्व सहकारिता की भावना के अनुरूप निर्वाचित संचालक मंडलों को सौपा
गया है। जिन संस्थाओं के संचालक मण्डल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है वहां पुनः
चुनाव कराने की कार्यवाही की जा रही है तथा इस बीच संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त
किये जाते हैं।

Post a Comment

0 Comments