राजस्थान में 11 और नए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खुलेंगे



जयपुर। विदेश मंत्रालय ने प्रदेश में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने की योजना के दूसरे चरण में 11 नये केन्द्र खोलने का निर्णय किया है। केन्द्रीय विदेश मंत्री श्रीमती सुषमा स्वराज ने राज्य सरकार को पत्र लिखकर यह जानकारी दी है।

द्वितीय चरण में अजमेर, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, करौली-धौलपुर, नागौर, श्रीगंगानगर, अलवर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा तथा पाली में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोले जाएंगे। डाक विभाग के साथ मिलकर पासपोर्ट सेवा केन्द्र खोलने के लिए शुरू की गई इस योजना के पहले चरण में कोटा, जैसलमेर, झुंझुनूं, बीकानेर तथा झालावाड़ जिलों का चयन किया गया था।

यह योजना इतनी प्रभावी रही है कि पहले चरण में खोले गए केन्द्रों से बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हुए हैं। इससे पहले पासपोर्ट बनवाने के लिए लम्बी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब स्थानीय स्तर पर ही लोग इन केन्द्रों में पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments