नक्की झील, माउंट आबू (सिरोही)

नक्की झील, माउंट आबू (सिरोही
नक्की झील, सिरोही

  • नक्की झील, माउंट आबू (सिरोही)
  • यह समुद्र तल से 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है
  • राजस्थान की सबसे ऊंची झील है जिसमें पर्यटक नौका विहार के लिए आते है।
  • इस झील के किनारे बगीचा और चारों ओर चट्टानों की अजीब सी आकृतियां विशेष दिलचस्पी का केन्द्र है।
  • टॉड रॉक चट्टान जो मेंढ़क की तरह लगती है, जो झील में अभी कूद पडे़गा, इसके अतिरिक्त नन रॉक और नन्दी रॉक महत्त्वपूर्ण है।
  • एक कथा के अनुसार इसका निर्माण देवताओं ने अपने नाखूनों से खोद कर किया इसलिए इसे नक्की नाम दिया।
  • उसके दक्षिण-पश्चिम में स्थित सूर्यास्त बिंदू से डूबते हुए सूर्य की सुन्दरता को देखने लोग आते है
    सनसेट का दृश्य

Post a Comment

0 Comments