Rajasthan GK
जसवंत थड़ा, जोधपुर
- जसवंत थड़ा, जोधपुर
- राजस्थान के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल
- सफ़ेद संगमरमर से बना हुआ एक स्मारक
- जोधपुर के राजपरिवार के सदस्यों के दाह संस्कार किये जाते हैं
- जोधपुर के महाराजा जसवंत सिंह द्वितीय (1888-95) की याद में सन् 1899 में उनके उत्तराधिकारी महाराजा सरदार सिंह ने इसे बनवाया था।
- इस स्मारक में संगमरमर की कुछ ऐसी षिलाएं है जिनमें सूर्य की किरणें आर-पार जाती हैं।
- इसके पास एक झील है जो स्मारक की सुन्दरता को बढ़ती है जिसका निर्माण महाराजा अभय सिंह (1724-1749) ने करवाया था।
Post a Comment
0 Comments