Rajasthan GK
राजस्थान के त्रिवेणी संगम
- राजस्थान में तीन त्रिवेणी संगम हैं-
- सोम-माही-जाखम नदियों के संगम पर बना है बेणेश्वर धाम
- बेणेश्वर धाम को राजस्थान का कुंभ /आदिवासियों का महाकुंभ कहलाता है बेणेश्वर धाम (डूंगरपुर)
- चम्बल, बनास और सीप नदियों का संगम रामेश्वरम घाट (मानपुर, सवाई माधोपुर)
- बनास, बेड़च और मेनाल नदियों के त्रिवेणी संगम स्थल मांडलगढ़ (बींगोद, भीलवाड़ा) में है।
- बनास, डाई, खारी तीनों नदियां राजमहल (देवली, टोंक) में त्रिवेणी संगम बनाती है।
Post a Comment
2 Comments
Bnas +dai+khari. . . Rajmahal tonk. Wala nhi mana jata ky. 🙄
ReplyDeleteधन्यवाद जी, हमने आपका सजेशन स्वीकार किया और इस edit कर दिया है। अगर आपको और post में कमियां दिखे तो जरूर कमेंट्स करना
ReplyDelete