राजस्थान में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर से मिल रहा दिव्यांगों को सहयोग
राजस्थान में पं. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन शिविर से मिल रहा दिव्यांगों को सहयोग
इस कल्याणकारी योजना से सरकार राज्य के सभी दिव्यांगों को उनका हक़ देने का ज़िम्मा उठाएगी। सभी दिव्यांगजनों का नये सिरे से चिन्हीकरण कर पंजीकरण किया जायेगा। गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 15 लाख दिव्यांगजन है। लेकिन पिछली सरकार की अनदेखी के कारण महज़ 4 लाख ही सरकार की योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठा पा रहे है। उन सभी वंचितों के अधिकारों की रक्षा कर, सरकारी लाभ उन तक पहुँचाने का काम राजस्थान सरकार कर रही है। इसके साथ ही दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम -2016 में शामिल निःशक्तता की सभी 21 श्रेणियों को भी सरकार लाभकारी योजनाओं से जोड़ेगी। सभी दिव्यांगों को अपनी योजनाओं से फायदा पहुँचाकर सरकार उन्हें समाज में प्रतिष्ठा दिलाने का काम कर रही है।
शिविर 3 चरणों में सम्पादित होंगे-
1. 01 जून से 24 सितम्बर, 2017 तक
चिह्नीकरण एवं पंजीयन (ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्रों पर)
2. 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर, 2017 तक
निःशक्तता प्रमाणीकरण (विधानसभावार कैम्प)
3. 13 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण (जि़ला स्तर पर कैम्प)
अभियान के लाभः-
• चिह्नीकरण (Identification) एवं पंजीयन (Registration) करवाना
• निःशक्तता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) जारी करवाना।
• कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (Aids & Appliances) उपलब्ध करवाना।
• यू.डी.आई.डी. कार्ड (Unique Disability ID Card) जारी करवाया जाना।
• पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित करवाना।
निःशक्तता के प्रकारः-
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत सूचीबद्ध (Listed in The Right of Persons with Disabilities Act 2016)
1. अंधता (Blindness)
2. अल्प दृष्टि (Low-Vision)
3. कुष्ठ रोग मुक्त (Leprosy Cured Persons)
4. श्रवण बाधित (बधिर एवं ऊंचा सुनना) (Hearing Impairment) (deaf and hard of hearing)
5. चलन निःशक्तता (Locomotor Disability)
6. बौनापन (Dwarfism)
7. बौद्धिक अक्षमता (Intellectual Disability)
8. मानसिक रोगी (Mental Illness)
9. स्वलीनता (Autism/Spectrum Disorder)
10. प्रमस्तिष्क घात (Cerebral Palsy)
11. मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dystrophy)
12. क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन (Chronic Neurological Conditions)
13. स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलीटी (Specific Learning Disability)
14. मल्टीपल स्कलेरोसीस (Multiple Sclerosis)
15. वाक् एवं भाषा निःशक्तता (Speech and Language Disability)
16. थैलेसीमिया (Thalassemia)
17. हीमोफीलिया/अधिरक्तस्राव (Hemophilia)
18. सीकल सैल डिजीज (Sickle Cell Disease)
19. बहु निःशक्तता (Multiple Disabilities Including/deaf blindness)
20. तेजाब हमला पीडि़त (Acid Attack Victim)
21. पार्किन्संस रोग (Parkinson’s Disease)
पंजीयन की प्रक्रियाः-
विशेष योग्यजन निकटतम ई-मित्र केन्द्र/अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं तथा स्वयं के कम्प्यूटर/मोबाइल से पर भी पंजीयन कर सकते हैं।
पंजीयन हेतु आवश्यक सूचना-
1. नाम, पता, पिता का नाम आदि
2. भामाशाह कार्ड नम्बर
3. आधार कार्ड नम्बर
4. पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.)
अपलोड करने हेतु वांछित दस्तावेज
1. मूल निवास प्रमाण-पत्र
2. परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
3. निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यदि पहले से बना हो)
अधिक जानकारी हेतु अपने जि़ले के उपनिदेशक/सहायक निदेशक/जि़ला परीवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अथवा निदेशालय, विशेष योग्यजन से अथवा फोन नं. 0141-2222249 पर सम्पर्क करें।
www.sje.rajasthan.gov.in
इस कल्याणकारी योजना से सरकार राज्य के सभी दिव्यांगों को उनका हक़ देने का ज़िम्मा उठाएगी। सभी दिव्यांगजनों का नये सिरे से चिन्हीकरण कर पंजीकरण किया जायेगा। गौरतलब है कि 2011 की जनगणना के अनुसार प्रदेश में 15 लाख दिव्यांगजन है। लेकिन पिछली सरकार की अनदेखी के कारण महज़ 4 लाख ही सरकार की योजनाओं से जुड़कर उनका लाभ उठा पा रहे है। उन सभी वंचितों के अधिकारों की रक्षा कर, सरकारी लाभ उन तक पहुँचाने का काम राजस्थान सरकार कर रही है। इसके साथ ही दिव्यांग जन अधिकार अधिनियम -2016 में शामिल निःशक्तता की सभी 21 श्रेणियों को भी सरकार लाभकारी योजनाओं से जोड़ेगी। सभी दिव्यांगों को अपनी योजनाओं से फायदा पहुँचाकर सरकार उन्हें समाज में प्रतिष्ठा दिलाने का काम कर रही है।
शिविर 3 चरणों में सम्पादित होंगे-
1. 01 जून से 24 सितम्बर, 2017 तक
चिह्नीकरण एवं पंजीयन (ई-मित्र/अटल सेवा केन्द्रों पर)
2. 25 सितम्बर से 12 दिसम्बर, 2017 तक
निःशक्तता प्रमाणीकरण (विधानसभावार कैम्प)
3. 13 दिसम्बर, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक
कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण (जि़ला स्तर पर कैम्प)
अभियान के लाभः-
• चिह्नीकरण (Identification) एवं पंजीयन (Registration) करवाना
• निःशक्तता प्रमाण पत्र (Disability Certificate) जारी करवाना।
• कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (Aids & Appliances) उपलब्ध करवाना।
• यू.डी.आई.डी. कार्ड (Unique Disability ID Card) जारी करवाया जाना।
• पेंशन, बस पास, ऋण, पालनहार इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित करवाना।
निःशक्तता के प्रकारः-
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत सूचीबद्ध (Listed in The Right of Persons with Disabilities Act 2016)
1. अंधता (Blindness)
2. अल्प दृष्टि (Low-Vision)
3. कुष्ठ रोग मुक्त (Leprosy Cured Persons)
4. श्रवण बाधित (बधिर एवं ऊंचा सुनना) (Hearing Impairment) (deaf and hard of hearing)
5. चलन निःशक्तता (Locomotor Disability)
6. बौनापन (Dwarfism)
7. बौद्धिक अक्षमता (Intellectual Disability)
8. मानसिक रोगी (Mental Illness)
9. स्वलीनता (Autism/Spectrum Disorder)
10. प्रमस्तिष्क घात (Cerebral Palsy)
11. मांसपेशीय दुर्विकास (Muscular Dystrophy)
12. क्रोनिक न्यूरोलोजिकल कण्डीशन (Chronic Neurological Conditions)
13. स्पेसिफिक लर्निंग डिसेबलीटी (Specific Learning Disability)
14. मल्टीपल स्कलेरोसीस (Multiple Sclerosis)
15. वाक् एवं भाषा निःशक्तता (Speech and Language Disability)
16. थैलेसीमिया (Thalassemia)
17. हीमोफीलिया/अधिरक्तस्राव (Hemophilia)
18. सीकल सैल डिजीज (Sickle Cell Disease)
19. बहु निःशक्तता (Multiple Disabilities Including/deaf blindness)
20. तेजाब हमला पीडि़त (Acid Attack Victim)
21. पार्किन्संस रोग (Parkinson’s Disease)
पंजीयन की प्रक्रियाः-
विशेष योग्यजन निकटतम ई-मित्र केन्द्र/अटल सेवा केन्द्र पर प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक जाकर निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं तथा स्वयं के कम्प्यूटर/मोबाइल से पर भी पंजीयन कर सकते हैं।
पंजीयन हेतु आवश्यक सूचना-
1. नाम, पता, पिता का नाम आदि
2. भामाशाह कार्ड नम्बर
3. आधार कार्ड नम्बर
4. पेंशन भुगतान आदेश (पी.पी.ओ.)
अपलोड करने हेतु वांछित दस्तावेज
1. मूल निवास प्रमाण-पत्र
2. परिवार की वार्षिक आय प्रमाण-पत्र
3. निःशक्तता प्रमाण-पत्र (यदि पहले से बना हो)
अधिक जानकारी हेतु अपने जि़ले के उपनिदेशक/सहायक निदेशक/जि़ला परीवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी अथवा निदेशालय, विशेष योग्यजन से अथवा फोन नं. 0141-2222249 पर सम्पर्क करें।
www.sje.rajasthan.gov.in
Post a Comment
0 Comments