RAS Main Exam
ई-गवर्नेंस क्या है ? इससे होने वाले प्रमुख लाभों का उल्लेख करें ?
- ई-गवर्नेंस परंपरागत शासन व्यवस्था से भिन्न एक ऐसी शासन-पद्धति है, जिसमें शासन के प्रत्येक क्षेत्र में सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग किया जाता है। ई-गवर्नेंस के अंतर्गत सरकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों, कार्यालयों, विभागों आदि के विषय में सूचना एवं उनकी सेवाओं को सूचना प्रौद्योगिकी के माध्यम से जनता तक पहुंचाया जाता है। ई-गवर्नेंस के माध्यम से होने वाले कार्य को तीन चरणों में विभाजित किया जा सकता है-
- इंटरनेट द्वारा विभागों, मंत्रालयों, कार्यालयों आदि के विषय में सूचना प्राप्त करना।
- इंटरनेट के माध्यम से प्रश्न भेजना और उनके उत्तर प्राप्त करना।
- सम्बंधित विभाग अथवा कार्यालय की संपूर्ण सेवा की इंटरनेट पर उपलब्ध कराना।
- परम्परागत शासन व्यवस्था सरकारी कर्मचयारियों एवं फाइलों पर आधारित है, जबकि ई-गवर्नेंस सूचना प्रौद्योगिकी पर आधारित है, इसमें शासन व्यवस्था को कागज रहित बनाये जाने पर बल दिया जाता है।
- ई-गवर्नेंस से होने वाले प्रमुख लाभ इस प्रकार है-
- सरकार की कार्यकुषलता एवं कार्यदक्षता में गुणात्मक वृद्धि
- शासन व्यवस्था में बेहतर पारदर्षिता अर्थात् भ्रष्टाचार तथा रिष्वतखोरी के मामलों में कमी।
- कार्यों के शीघ्र संपादन के फलस्वरूप् बहुमूल्य श्रम और ऊर्जा की बचत।
- जरूरी कागजातों अथवा दस्तावेजों की सूचना कम्प्यूटर में सुरक्षित होने के कारण उनके खो जाने का खतरा समाप्त।
- सम्बन्धित विभागों अथवा कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों तथा कर्मचारियों का कार्यों के प्रति अधिक सचेत तथा उत्तरदायी होना अर्थात् व्यवस्था का दुरुस्त होना।
- फाइलों और अलमारियों आदि की आवष्यकता बहुत कम रह जाने के कारण कार्यस्थल पर स्वच्छता तथा सुव्यवस्था होना।
Post a Comment
0 Comments