उदयपुर में बनेगा विश्वस्तरीय बर्ड पार्क

उदयपुर में बनेगा विश्वस्तरीय बर्ड पार्क



उदयपुर के गुलाब बाग में विश्वस्तरीय बर्ड पार्क की स्थापना को लेकर विषय विशेषज्ञों के उपयोगी सुझाव एवं प्रभावी कार्ययोजना को लेकर दो दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को संभागीय आयुक्तालय सभागार में शुरू हुई।

विश्वस्तरीय बर्ड पार्क की कल्पना को मूर्तरूप देने में विषय विशेषज्ञों, वास्तुविदों को अपनी विशेषज्ञता सिद्ध करते हुए टॉप मॉडल के रूप में बर्ड पार्क बनाना है जो पर्यटकों के साथ ही शोधार्थियों के लिए उपयोगी साबित हो।

उदयपुर के निकटवर्ती बाघदड़ा, जयसमंद जैसे स्थलों के विकास की एकीकृत कार्ययोजना बनाने का सुझाव दिया जिससे उनके विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।

उदयपुर का बर्ड पार्क गुलाबबाग के 5.11 हैक्टेयर क्षेत्र में स्थापित होगा जिसमें 11 पक्षीघर बनाए जाएंगे। इनमें मकाव, काकातू, तोते, जलपक्षी, उल्लू, शिकरे, गिद्ध व बाज़, मुर्ग, मुनिया, पेसेराइल, ईमू, हॉर्नबिल व पहाड़ी मैना आदि के पक्षीघर बनाए जाने प्रस्तावित हैं।

Post a Comment

0 Comments