कालीबंगा


यह हड़प्पा कालीन प्रमुख स्थलों में से एक है। यहां से प्राक् हड़प्पा और हड़प्पा कालीन सभ्यता के अवशेष मिलें हैं।
यह स्थल राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में स्थित है। यह घग्घर नदी (सरस्वती) के किनारे स्थित थी।
सन 1953 में अमलानन्द घोष ने खोज की।
खुदाई - 1962 में बी.बी. लाल और बी. के. थापर ने
बी.के. थापर ने रेडियो कार्बन विधि से इस सभ्यता का समय 2300 ई.पू. निर्धारित किया है।

विशेषताएं-

हल से जुते हुआ खेत, जिसमें एक साथ दो फसलें उगाने के साक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
अलंकृत ईंटों से बना फर्श
लोथल के साथ-साथ यहां भी अग्नि वेदिकाएं/हवन कुंड मिले हैं।
लकड़ी की नालियां या परनाले का साक्ष्य-कालीबंगा से नाली व्यवस्था प्राप्त नहीं
कच्ची व पक्की ईंटों के साक्ष्य मिले

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय