दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा: माही नदी


दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा:  माही नदी
  • उद्गमः मध्यप्रदेश के अमरोरू जिले में मेहद झील (मालवा पठार) से
  • उपनामः बागड की गंगा, कांठल की गंगा, आदिवासियों की गंगा, दक्षिण राजस्थान की स्वर्ण रेखा
  • कुल लम्बाई 576 किमी है जबकि राजस्थान में 171 किमी लम्बाई है।
  • माही नदी दूसरी नित्यावाही नदी है। राजस्थान में खांदु गांव (बांसवाड़ा) के निकट से प्रवेश करती है। यह अंग्रेजी के उल्टे यू के आकार में बहती है।
  • यह डूंगरपुर, बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिलों में बहती हुई गुजरात में प्रवेष कर खम्भात की खाड़ी में गिर जाती है।
  • बांसवाड़ा में लोहारिया गांव के समीप माही-बजाजसागर बांध बनाया गया है। इ
  • यह नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है।
  • गुजरात के पंचमहल जिले में कडाना बांध बनाया गया है।
  • सहायक नदियांः सोम, जाखम, अनास, चाप,

Post a Comment

0 Comments