जयपुर के फुटपाथ पर बना यह गड्ढा पैदल चलने वाले राहगीर को चोट पहुँचा सकता


यह सत्य है कि जयपुर बहुत सुंदर शहर है और विश्व के सुन्दर शहरों में इसकी गिनती की जाती हैं। यदि ऐसे शहर में रोड़ पर या फुटपाथ पर यदि गड्ढ़े हो तो उसकी सुन्दरता पर प्रश्न चिह्न उठने लगते हैं। साथ ही सफाई कर्मचारियों पर भी। ऐसा ही नजारा देखने को मिला अंबेडकर सर्किल से रामबाग की ओर आने वाले फुटपाथ पर पिछले कई महीनों से मैं उस पर हुए गहरे गड्ढे को देख रहा हूं किंतु न तो किसी कर्मचारी का ही ध्यान उस पर गया और न ही नगर निगम के कर्मचारियों का।

यह गड्ढा शाही बाग से थोड़ी दूरी पर है। इस गड्ढे से किसी पैदल चलते राहगीर को चोट पहुँच सकती है। यह गड्ढा  पिछले चार-पांच महीनों से मैं देख रहा हूँ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu