Appointments on 35,000 posts in third category in Rajasthan

राजस्थान में तृतीय श्रेणी के 35 हजार पदों पर होंगी नियुक्तियां

जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि रीट के जरिए तृतीय श्रेणी के 35 हजार शिक्षकों के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने रिक्त पदों की संख्या 25 हजार से बढ़ाकर 35 हजार की है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व निर्धारित रिक्तियों से 10 हजार अधिक पदों पर शिक्षकों के पदों को भरा जा सकेगा।

श्री देवनानी ने कहा कि प्रदेश में एक लाख शिक्षकों को पदोन्नति का लाभ दिया गया है। ऎसा करने वाला राजस्थान देश का पहला राज्य है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सभी उपनिदेशक, जिला शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य आदि के सभी रिक्त पद भर दिये गए हैं।

Post a Comment

0 Comments