राजस्थान में वन स्टॉप सेंटर "सखी केन्द्र" का शुभारम्भ


राजस्थान में वन स्टॉप सेंटर "सखी केन्द्र" का शुभारम्भ

जयपुर, 23 अक्टूबर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने सोमवार को अजमेर जिले में उत्पीड़ित एवं निराश्रित महिलाओं की सहायता के लिए "सखी केन्द्र" का शुभारम्भ किया।

श्रीमती भदेल ने हिंसा अथवा उत्पीड़न की शिकार महिला को अविलम्ब चिकित्सकीय, मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी सहायता  उपलब्ध करवाये जाने के लिये सखी: “वन स्टॉप सेन्टर” का शुभारम्भ लोक सेवा आयोग के पुराना भवन, भूतल पर स्थित केन्द्र के हॉल में किया। सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का उद्वेश्य इस केन्द्र पर आने वाली प्रत्येक पीड़िता को हर संभव राहत तत्काल सहायता उपलब्ध करवाना है। इसके लिए केन्द्र से सम्बद्व समस्त एजेन्सियों द्वारा अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

राजस्थान में जयपुर स्थित जयपुरिया चिकित्सालय में प्रथम वन स्टॉप सेण्टर की आधारशिला रखी गयी थी जो कि अपने मूल उद्देश्य के अन्तर्गत कार्य कर रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu