राजस्थान कॉन्स्टेबल भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर तक Rajasthan Constable recruitment



जयपुर, 21 नवम्बर। पुलिस विभाग द्वारा कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त करने की अन्तिम तिथि अब 30 नवम्बर .2017 को रात्रि 12 बजे तक बढाई जाती है।

अतिरिक्त महानिदेशक मुख्यालय श्री जंगा श्रीनिवास राव ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर द्वारा 18 अक्टूबर 2017 की विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमन्ति्रत किये गये थे। उन्होंने बताया कि पूर्व में जारी विज्ञप्ति के अनुसार कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 के ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम दिनांक 21 नवम्बर .2017 तक तय की गई थी, लेकिन अब कॉन्स्टेबल भर्ती-2017 के ऑनलाईन आवेदन पत्र 30 नवम्बर 17 तक भरे जा सकेंगे।

उन्होंने बताया कि उक्त क्रम में आवेदन पत्र (ऑनलाईन) राजकॉम इनफो सर्विसेज लिमिटेड द्वारा संचालित समस्त ई-मित्र कियोस्क, जन सुविधा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) एवं विभाग की वैबसाईट पर दिनांक 30-11-2017 तक भरे जा सकते हैं। आवेदन की शेष शर्तें विज्ञप्ति में दर्शाये अनुसार यथावत रहेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय