बक्सर युद्ध के परिणामों को लिखिए?



  • 23 अक्टूबर, 1764 ई. को अवध के नवाब शुजाउद्दौला मुगल सम्राट शाहआलम तथा बंगाल के नवाब मीरकासिम की सम्मिलित सेना और अंग्रेजों के मध्य युद्ध हुआ। इस युद्ध में अंग्रेजों की जीत हुई। इस युद्ध के परिणाम प्लासी के युद्ध से अधिक निर्णायक और महत्त्वपूर्ण थे। 

इसके परिणाम निम्नलिखित थे-
  1. इस युद्ध के पश्चात् बंगाल पर ईस्ट इण्डिया कम्पनी का पूर्णतः अधिकार हो गया।
  2. अवध को बाहरी आक्रमण से रक्षा के लिए कम्पनी ने सैनिक सहायता तो दी, परन्तु इन सैनिकों का व्यय नवाब को देना पड़ा।
  3. 1765 ई. की सन्धि के अनुसार अवध के नवाब को हर्जाने के रूप में कम्पनी को 50 लाख रुपए देने पड़े।
  4. अब कम्पनी की हैसियत भारत में व्यापारिक नहीं, बल्कि शासिका की हो गई।
  5. कम्पनी को बंगाल, बिहार तथा उड़ीसा की राजस्व वसूली का अधिकार मिला।
  6. मुगल सम्राट शाहआलम कम्पनी के संरक्षण में इलाहाबाद में रहने लगा।
  7. मीरकासिम की स्थिति दयनीय हो गई और वह दिल्ली में जा छुपा।
  • इस प्रकार इस युद्ध के फलस्वरूप मुगल सम्राट और अवध के नवाब कम्पनी की दया पर निर्भर हो गए।


Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय