उपसर्ग Upasarg
उपसर्ग की परिभाषा-
उपसर्गः-
वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द के पूर्व में लगकर नये शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नये अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं। उसके अर्थ में कोई विशेषता या परिवर्तन ला देते हैं या उसके अर्थ को पूर्णतया बदल देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।उनका अपना स्वतंत्र अर्थ नहीं होता, मूल शब्द के साथ जुड़कर ये नया अर्थ देते हैं। इन उपसर्गों का स्वतंत्र प्रयोग नहीं होता।
जैसे - ‘हार’ एक शब्द है, इसके साथ शब्दांश प्रयुक्त होने पर कई नए शब्द बनते हैं यथा - आहार, उपहार, प्रहार, विहार, परिहार, प्रतिहार, संहार आदि। अतः हार शब्द के साथ प्रयुक्त क्रमशः आ, उप, प्र, वि, परि, प्रति सम् शब्दांश उपसर्ग की श्रेणी में आते हैं।
- नए शब्द निर्माण में महत्त्वपूर्ण
- जब किसी मूल शब्द के साथ कोई उपसर्ग जुड़ता है तो उनमें सन्धि नियम भी लागू होता है।
प्रकारः
हिन्दी उपसर्ग तीन प्रकार के होते हैं -अ. संस्कृत के उपसर्ग
ब. हिन्दी के उपसर्ग
स. विदेशी उपसर्ग
अ. संस्कृत के उपसर्ग -
संस्कृत के उपसर्ग की संख्या 22 होती है। ये उपसर्ग हिन्दी में भी प्रयुक्त होते हैं इसलिए इन्हें संस्कृत के उपसर्ग कहते हैं।उपसर्ग (अर्थ) - उपसर्ग से बने शब्द
अति (अधिक) - अतिशीघ्र, अतीन्द्रिय, अत्याचार, अत्यधिक, अत्यावश्यक, अतिक्रमण, अत्यंत, अतीव, अतिशय, अतीव
अधि (मुख्य) - अध्यक्ष, अधिकार, अधिगम, अधिकृत, अधिशेष, अध्यादेश, अधीक्षण, अधीन, अध्ययन, अध्यापन, अध्यात्म
अनु (पीछे/समान) - अनुकरण, अनुकूल, अनुचर, अनुक्रम, अनुताप, अनुज, अनुराग, अनुनाद, अन्वय, अन्वेषण, अनुशंसा
अप (बुरा/विपरीत) - अपकार, अपयश, अपकर्ष, अपमान, अपशब्द, अपराध, अपव्यय, अपहरण, अपेक्षा
अभि (पास/सामने) -अभिनव, अभिनंदन, अभिवादन, अभिमान, अभिभाषण, अभियोग, अभ्युदय, अभिषेक, अभ्यर्थी, अभीष्ट, अभ्यंतर, अभ्यास, अभ्युत्थान
अव (बुरा/हीन) - अवगुण, अवनति, अवज्ञा, अवधारणा, अवसर, अवकाश, अवतरण, अवशेष आ (तक/से) - आहार, आकंठ, आजन्म, आयात, आतप, आजीवन, आगार, आगम, आघात
उत् (ऊपर/श्रेष्ठ) - उत्पन्न, उत्पत्ति, उत्कर्ष, उत्तम, उत्कृष्ट, उदय, उन्नत, उल्लेख, उद्धार
उप (पास) - उपकार, उपवन, उपनाम, उपचार, उपहार, उपसर्ग, उपाध्यक्ष, उपयुक्त, उपेक्षा
दुर् (कठिन/विपरीत) - दुराशा, दुराग्रह, दुराचार, दुरवस्था, दुरुपयोग, दुर्गुण, दुर्घटना
दुस् - दुश्चिंत, दुष्कर, दुष्कर्म, दुस्साहस
नि (बिना) - निडर, निगम, निवास, निदान, निबन्ध, निदेशक, न्यून, न्याय, निषेध
Comments
Post a Comment