राजस्थान की 6 ऐतिहासिक बावड़ियों पर जारी हुआ डाक टिकट, जानिए... Rajasthan ki Bawadiya


29 दिसम्बर 2017 को नई दिल्ली के कॉन्सिट्यूशन क्लब में केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान की छः ऐतिहासिक बावड़ियों सहित देश की 16 प्राचीन बावड़ियों पर डाक टिकट जारी किए।

राजस्थान की इन 6 ऐतिहासिक बावड़ियों के नाम इस प्रकार हैं-

दौसा जिले के आभानेरी की प्रसिद्ध चांद बावड़ी
बूंदी जिले की रानी जी की बावड़ी एवं नागर-सागर कुण्ड
अलवर जिले की नीमराना बावड़ी
जोधपुर की तूर जी का झालरा और 
जयपुर की पन्ना मियां की बावड़ी आदि को शामिल किया हैं।


देश की अन्य बावड़ियां जिन पर डाक टिकट जारी हुआ -

कर्नाटक से हम्पी की पुष्करिणी बावड़ी व मुस्किन भानवी बावड़ी लक्कुंडी
गुजरात की रानी जी की बावड़ी, पाटण दादा हरीर बावड़ी, अहमदाबाद, अडालज बावड़ी, सूर्य कुंड मोढेरा
शाही बावड़ी लखनऊ, 
हरियाणा की गौस अली शाह बावड़ी फारुख नगर, 
दिल्ली की अग्रसेन की बावड़ी, राजों की बावड़ी आदि शामिल हैं।



1990 ई. में बूंदी के महाकवि सूर्य मल्ल मिश्रण पर पहली बार जयपुर में डाक टिकट जारी किया था। 




Post a Comment

0 Comments