कृत्रिम बुद्धि किसे कहते हैं? Artificial intelligence
कृत्रिम बुद्धि किसे कहते हैं? इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालें।
कृत्रिम बुद्धि कम्प्यूटर विज्ञान की वह शाखा है, जिसके तहत जटिल से जटिल समस्याओं को मानव मस्तिष्क की भांति हल करने के लिए मशीनों की सहायता ली जाती है। सामान्यतः कृत्रिम बुद्धि Artificial intelligence मानव की बुद्धि विशिष्टताओं को लघुगणक विधि के रूप में कम्प्यूटर मित्रवत् ढ़ग से प्रयुक्त करती है।विज्ञान की यह शाखा बुद्धिमान मशीनों निर्माण करती है। यह मानव बद्धि का कम्प्यूटर की सहायता से समझनें का प्रयास करती है। आज शोधकर्त्ता ऐसी पद्धति का निर्माण कर रहे हैं, जो मानव की सोचने की प्रणाली की नकल कर सकती है और उसकी बोली-भाषा को समझाा सकती है। कृत्रिम बुद्धि की सहायता से मानव शतरंज खिलाड़ी को भी हराया जा सकता है। डीप ब्ल्यू और गैरी कास्परोव के बीच हुई भिड़ंत इसका उदाहरण है।
Post a Comment
0 Comments