तारांकित प्रश्न और अतारांकित प्रश्न के महत्त्व को रेखांकित करें? Tarankit Prashan

तारांकित प्रश्न और अतारांकित प्रश्न के महत्त्व को रेखांकित करें?



तारांकित प्रश्न Starred Question:

तारांकित प्रश्न वह प्रश्न होता है, जिसका उत्तर मंत्रियों को मौखिक रूप से देना पड़ता है। चूंकि इसमें तारांक लगा होता है, इसलिए इसे तारांकित प्रश्न कहते हैं। 
इसका उल्लेख कार्य संचालन नियम 36 में किया गया है। इसमें मंत्रियों से पूरक एवं अनुपूरक प्रश्न भी पूछे जाते हैं।

अतारांकित प्रश्न Unstarred Question:

चूंकि इस प्रकार के प्रश्न में तारांक नहीं लगा होता है, इसलिए इसे अतारांकित प्रश्न कहते हें। इसका उत्तर लिखित रूप में देना पड़ता है। इसका उल्लेख लोक कार्य संचालन नियम 39 में है। इसमें अनुपूरक प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं।


कटौती प्रस्ताव कितने तरह के होते है? इन्हें कब पेश किया जाता है?

कटौती प्रस्ताव Cut Motion

यह ऐसा प्रस्ताव है, जिसके द्वारा सदन के सदस्य सरकार के किसी विभाग की धनराशि में कटौती की मांग करते हैं। 
कटौती प्रस्ताव के तीन प्रकार हैं-
नीतिगत कटौतीः इसमें सरकार के सिद्धांतों या नीतियों से असहमति व्यक्त की जाती है।
अर्थगत कटौतीः किसी खास मद में मांगी गयी राशि में कुछ कटौती से ऐसा प्रस्ताव संबंधित होता है।
सांकेतिक या प्रतीक कटौतीः  इस प्रस्ताव में सरकार की किसी मद में मांगी गई राशि का विरोध किया जाता है। विरोध करने का तरीका यह है कि मांगी गयी राशि में संकेत के रूप में 100 रुपये की कटौती की मांग की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय