आकाश इंस्टीट्यूट दे रहा विद्यार्थियों के करियर की सुनहरे भविष्य उड़ान aakash institute

आकाशियन्स का केवीपीवाई, एनएसईज एवं एनएसओ में शानदार और बेहतरीन प्रदर्शन 


क्या है केवीपीवाई (KVPY) योजना -

केवीपीवाई का पूरा अर्थ है किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना, जो छात्रों को दी जाने वाली एक छात्रवृत्ति है जिसका आयोजन भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु द्वारा किया जाता है। यह विज्ञान, प्रौद्योगिकी तथा औषधि क्षेत्र में प्रदान की जाती है।
422 आकाशियन्स ने केवीपीवाई एप्टीट्यूट टेस्ट-2017 में मारी बाजी
12 आकाशियन्स ने केवीपीवाई एप्टीट्यूट टेस्ट-2017 में राजस्थान से हुए क्वालिफाइड 

एनएसईज (NSEO) यानि नेशनल स्टैण्डर्ड एग्ज़ामिनेशन्स में सुनहरे भविष्य उड़ान
इस परीक्षा से जूनियर साइंस, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व एस्ट्रोनॉमी के क्षेत्र में आयोजित की जाती है, जो विश्वव्यापी ओलम्पियाड के लिए प्रथम चरण है। इस परीक्षा में योग्यता प्राप्त परीक्षार्थियों के लिए अगला चरण इंडियन नेशनल ओलम्पियाड है।
400 आकाशियन्स ने एनएसईज-2017 में पाया स्थान
18 आकाशियन्स ने एनएसईज-2017 में राजस्थान से हुए क्वालिफाइड 

क्या है नेशनल साइंस ओलम्पियाड एनएसओ (NSO)

यह विद्यालयों के विद्यार्थियों की वैज्ञानिक सोच एवं तार्किक क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा है जिसमें सफल छात्रों को वार्षिक छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
667 आकाशियन्स ने एनएसओ (लेवल-1) -2017 में हुए क्वालिफाइड 

जुड़े आकाशियन्स के साथ और दीजिए अपने बच्चों को बेहतर करियर, जिससे उनको मिले एक मजबूत आधार 
आज ही नामांकन करवाएं -
http://www.aakash.ac.in/

Post a Comment

0 Comments