रेलवे ग्रुप-डी के कुल 62907 पदों पर की जाएगी भर्ती, आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाकर 31 मार्च की


  • रेलवे बोर्ड ने 62097 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। जिसमें से अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड में कुल 4755 पदों पर भर्ती की जाएगी। 
  • विज्ञापन  
  • Online Apply
  • सर्वाधिक रिक्तियां चंडीगढ़ रेलवे भर्ती बोर्ड में 7832 पद हैं। 
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को विज्ञापन में दिए गए जाति प्रमाण पत्र प्रारूप के अनुसार प्रमाण पत्र बनाकर सुरक्षित रख लेने चाहिए। 
  • अभ्यर्थियों के लिए आवेदन की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च तक कर दी गई है। 
  • सामान्य वर्ग के अभ्यार्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए तय है। 
  • शैक्षिक योग्यता रू भारत में स्थापित किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं उत्तीर्ण या 10वीं के साथ ही एनसीवीटी/एससीवीटी से मान्यता प्राप्त बोर्ड से आईटीआई डिप्लोमा उत्तीर्ण अभ्यर्थी ही इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं। 
  • आयु सीमा :- न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु 33 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। 
  • पाठ्यक्रम को चार भागों में बांटकर करें तैयारी 
  • अभ्यर्थी पाठ्यक्रम को 4 भागों में बांट लें। प्रत्येक पार्ट से बराबर प्रश्न आएंगे। अतः प्रत्येक विषय के लिए अलग से प्लानिंग करें। पूरे पाठ्यक्रम का गहनता से अध्ययन करें तथा सभी टॉपिक के अपने हाथ से लिखे हुए नोट्स तैयार करें जिससे परीक्षा के नजदीक आते ही पूरे सिलेबस का रिवीजन कर सकें। 
  • भाग ए गणित रू गणित विषय कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें संख्या पद्धति बोडमास से 2-3 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा 1 प्रश्न भिन्नों से संबंधित पूछा जाएगा। अतः अभ्यर्थी को इन टॉपिक की अच्छी तरह से प्रैक्टिस जरूर कर लें। लघुत्तम-महत्तम समापवर्त्य, अनुपात एवं समानुपात और समय काम से 3-4 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रतिशत, साधारण ब्याज और लाभ-हानि टॉपिक से 5-6 प्रश्न आएंगे। बीजगणित, ज्यामिति और त्रिकोणमिति से 5-6 प्रश्न आएंगे। इस प्रकार 25 प्रश्नों में अभ्यर्थी अच्छा स्कोर कर सकता है। 
  • भाग सी सामान्य विज्ञान रू विशेषज्ञों के अनुसार, इस टॉपिक से सामान्यतः 20-25 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा प्रश्नों का लेवल कक्षा 10वीं तक का होगा। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान तथा जैविक विज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रकाश से संबंधित परावर्तन, अपवर्तन तथा पूर्ण आंतरिक परावर्तन, ध्वनि के गुण, उष्मा व पदार्थ के गुण पर फोकस करें। साथ ही जीव विज्ञान में रोग टॉपिक के अंतर्गत जीवाणु, विषाणु, तंत्रिका तंत्र इत्यादि टॉपिक पर फोकस करें। 
  • भाग B तार्किक एवं विवेचना - इस भाग से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे और सबसे अच्छा स्कोरिंग सब्जेक्ट भी यही है। इस विषय में सर्वाधिक स्कोरिंग कोडिंग-डिकोडिंग, बैठक व्यवस्था, जिसमें 4-5 सवाल आते हैं। इसके अलावा निष्कर्ष और निर्णय लेना, वर्गीकरण, दिशाएं आदि टॉपिक से 2-3 सवाल पूछे जाएंगे। विश्लेषणात्मक तर्कशक्ति, वर्गीकरण इत्यादि से 4-5 प्रश्न पूछे जाएंगे और इसके अतिरिक्त जो महत्त्वपूर्ण टॉपिक सीरिज है जिसमें अभ्यर्थी आसानी से अपने स्कोर को बढ़ा सकते हैं। 
  • भाग D - कुल 25-30 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें समसामयिकी के 8-10 प्रश्न पूछे जाएंगे। इसमें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय घटनाओं एवं स्थान से संबंधित 2 प्रश्न पूछे जाएंगे। खेलकूद एवं पुरस्कार से संबंधित 2-3 प्रश्न पूछे जाएंगे तथा रक्षा एवं प्रौद्योगिकी से संबंधित 2 प्रश्न आएंगे। राजनीति विषय से 7-8 सवाल पूछे जाते हैं। इसमें 2-3 सवाल शासन व्यवस्था तथा राज्य और केंद्र सरकार से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं। साथ ही 6-7 सवाल भूगोल से संबंधित पूछे जाते हैं। 
  • ऑनलाइन मोड पर वस्तुनिष्ठ परीक्षा के माध्यम से चयन 
  • अभ्यर्थियों का चयन कम्प्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड पर वस्तुनिष्ठ परीक्षा के माध्यम से होगा। आरआरबी द्वारा आयोजित इस परीक्षा का परिणाम आरआरबी की अधिकारिक वेबसाइट पर जोन वाइज घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा में दो चरण होंगे। इसमें प्रथम चरण में वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो कि सामान्य अध्ययन, गणित, रीजनिंग, करंट जीके के होंगे। दूसरे चरण में शारीरिक परीक्षण होगा। इसके बाद दस्तावेज परीक्षण व चिकित्सा मापदंड परीक्षा होगी। 
  • प्रथम चरण रू कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 90 मिनट का समय दिया जाएगा। 
  • द्वितीय चरण रू शारीरिक दक्षता परीक्षण होगा। इस चरण में सफल होने वाले उम्मीदवारों को दस्तावेज परीक्षण से गुजरना होगा। 
  • ग्रुप-डी (लेवल-1) रू गैंगमैन, ट्रैकमैन, प्वाइंट्समैन, फीटर, वेल्डर, पोर्टर, गैटमैन आदि सामान्य कोटे की अधिकतम आयु 33 वर्ष, ओबीसी 36 वर्ष, एससी व एसटी 38 वर्ष है। 
  • शुल्क भुगतान का माध्यम रू 31 मार्च को एक बजे तक एसबीआई बैंक चालान के माध्यम से या ऑनलाइन डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड से शुल्क का भुगतान किया जा सकता है। 
  • आवेदन शुल्क: आरक्षित वर्ग के सभी अभ्यर्थियों के लिए 250 रुपए और अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए रखा गया है। 
  • प्रश्न-पत्र में सर्वप्रथम अनिवार्य अंक को हासिल करने के साथ-साथ समय प्रबंधन तथा नेगेटिव मार्किंग का ध्यान अवश्य रखें। तीन प्रश्न गलत कर देने पर एक सही प्रश्न के अंक काटे जाएंगे। आवेदन के बाद कम्प्यूटर आधारित टेस्ट को पास कर शारीरिक दक्षता परीक्षण में सफल होना होगा। इसके बाद दस्तावेज प्रस्तुतीकरण तथा पद का चुनाव करना है। ध्यान रखें एक बार पद का चुनाव कर लेने के बाद यदि उम्मीदवार चिकित्सा मानकों को संतुष्ट नहीं करता है तो वैकल्पिक पद नियुक्ति की कोई व्यवस्था नहीं होगी, ऐसे में उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। 
  • ऑनलाइन आवेदन - ऑनलाइन आवेदन भरने से रोजगार सूचना में दी गई समस्त जानकारी अवश्य पढ़ लें। केवल एक ही आवेदन मान्य होगा। एक से अधिक बार आवेदन पर अभ्यर्थी को परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा और भविष्य में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं से बाहर कर दिया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय