राजस्थान में महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाजर के पदों पर भर्ती
राजस्थान
अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, जयपुर
राज्य कृषि
प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाजर के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा- 2018
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाजर के पदों - 158 (गैर-अनुसूचित क्षेत्र)
महिला अधिकारिता विभाग में सुपरवाजर के पद - 22 (अनुसूचित क्षेत्र)
शैक्षणिक
योग्यताः-
- भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक
- देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी में कार्य करने का ज्ञान एवं राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान।
- अधिक जानने के लिए विभाग का विज्ञापन पढ़ने के लिए क्लिक करें- Advertisement Direct Recruitment Supervisor women Exam
- आवेदन करने की अवधि:-
- ऑनलाइन आवेदन पत्र दिनांक 05.04.2018 से 04.05.2018 को मध्य रात्रि 12 बजे तक भरे जा सकेंगे। परीक्षा शुल्क दिनांक 8 मार्च से 6 अप्रैल को मध्य रात्रि 12 बजे तक ही जमा हो सकेगा।
- परीक्षा का माह व स्थान:-
- परीक्षा संभवतया माह 07 (July), 2018 में बोर्ड द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर करवाई जायेगी। परीक्षा की तिथि, समय एवं स्थान के संबंध में अधिक सूचना बोर्ड की वेबसाइट एवं Press विज्ञप्ति के माध्यम से अलग से दे दी जायेगी।
- अन्य बिन्दु व सूचनाः-
- परीक्षा शुल्क, आवेदन प्रक्रिया, आरक्षित पदों का वर्गीकरण, आयु में छूट के प्रावधान एवं परीक्षा की स्कीम इत्यादि की सूचना विस्तृत विज्ञापन में बोर्ड की वेबसाइट www.smssb.rajasthan।gov.in पर उपलब्ध है।
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करे - admitcard
- इस परीक्षा के संबंध में समय-समय पर जारी सूचनाओं को बोर्ड की उपरोक्त साइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/सूचना के लिए राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड, राज्य कृषि प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा, जयपुर में स्थित स्वागत कक्ष पर व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष नं. 0141-2722520 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
- समस्त पत्र व्यवहार सचिव, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालियक सेवा चयन बोर्ड, राज्य प्रबंध संस्थान परिसर, दुर्गापुरा जयपुर - 302018 को सम्बोधित किया जावे।
- डॉ. बी.एल. जाटावत, अध्यक्ष
Comments
Post a Comment