राजस्थान साहित्य अकादमी पुरस्कार

राजस्थान साहित्य अकादमी  पुरस्कार, उदयपुर

मीरा पुरस्कार जोधपुर की दीप्ति कुलश्रेष्ठ को

राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, 2017-18 वार्षिक पुरस्कारों की घोषणा
अकादमी अध्यक्ष डॉ. इन्दुशेखर तत्पुरुष 

सर्वोच्च मीरा पुरस्कार राशि 75000 रुपये श्रीमती दीप्ति कुलश्रेष्ठ, जोधपुर को उनके उपन्यास अंधे मोड़ से आगे पर घोषित किया गया है।

अकादमी का कविता विधा - सुधीन्द्र पुरस्कार डॉ. पद्मजा शर्मा, जोधपुर (मैं बोलूंगी), कथा-उपन्यास विधा का डॉ. रांगेय राघव  पुरस्कार श्री हरदान हर्ष, जयपुर (मीरा), नाटक विधा का देवीलाल सामर पुरस्कार श्री रमेश खत्री, जयपुर को उनकी कृति मोको कहा ढूंढे रे बंदे,  आलोचना विधा का देवराज उपाध्याय पुरस्कार  श्री लहरी राम मीणा, दिल्ली  को उनकी कृति साहित्य का रंग चिंतन, विविध विधाओं का कन्हैयालाल सहल पुरस्कार श्री हरदर्शन सहगल, बीकानेर को उनकी कृति डगर डगर पर मगर  तथा बाल साहित्य का शम्भूदयाल सक्सेना पुरस्कार  श्री गोविन्द भारद्वाज, अजमेर को उनकी कृति बिल्ली मौसी बड़ी सयानी  पर घोषित किया गया है। ये सभी पुरस्कार 31-31 हजार रुपये के हैं।

सुमनेश जोशी  (प्रथम प्रकाशित कृति) पुरस्कार श्रीदेशवर्धन सिंह, अजमेर को उनकी कृति मनन पर घोषित किया गया है। 
18 मार्च, 2018 को उदयपुर में आयोजित अकादमी के वार्षिक सम्मान समारोह 2018 के अवसर पर प्रदान किए जाएंगे।



नगालैंड

नगालैड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी के नूफ्यू रियो ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।


Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय