राजस्थान सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती 2018
- राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर विज्ञापन संख्या: 08/परीक्षा/वरिष्ठ अध्यापक/माध्यमिक शिक्षा/2018-19 दिनांक: 09.04.2018
- आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए राजस्थान शिक्षा अधीनस्थ सेवा नियम, 1971 के अन्तर्गत विभिन्न विषयों में वरिष्ठ अध्यापक के पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। पद अस्थाई है तथा विभाग से प्राप्त कुल रिक्त/आरक्षित पदों (पदों में कमी/व ृद्धि की जा सकती है।) की संख्या निम्नानुसार है:-
- विज्ञापन देखें: आरपीएससी विज्ञापन पीडीएफ
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता: (हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी एवं सिन्धी विषय के लिये):- ¼1½ Graduate or equivalent examination with concerned subject as Optional Subject, and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता: (विज्ञान विषय के लिये):- Graduate or equivalent examination with at least two of the following subjects as Optional Subjects : Physics, Chemistry, Zoology, Botany, Micro Biology, Bio Technology and Bio Chemistry and Degree or Diploma in Education recognized by National Council for Teacher Education.
- अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता: (सामाजिक विज्ञान विषय के लिये):- Graduate or equivalent examination with at least two subjects out of the subjects – History, Geography, Economics, Political Science, Sociology, Public Administration and Philosophy as optional subjects and Degree or Diploma in education recognized by Government of Rajasthan.
- (2) (सभी विषय पदों हेतु):- Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture.
- (3) आयु सीमा:- दिनांक 01.01.2019 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम।
- (4) वेतनमान:- Pay Matrix Level (L – 11)
- अन्य विवरण अनेक पदों के लिए आवेदन- यदि कोई अभ्यर्थी वरिष्ठ अध्यापक के एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करता है, तो उसे प्रत्येक पद हेतु परीक्षा शुल्क पृथक से जमा कराना होगा और प्रत्येक के लिए पृथक आवेदन पत्र भी भरना होगा, किन्तु दूसरा आवेदन पत्र भरते समय निर्धारित स्थान पर Yes क्लिक करें और तदुपरान्त उसके नीचे दिखने वाले खाली स्थान में आवश्यक रूप से प्रथम आवेदन-पत्र का आवेदन पत्र क्रमांक ¼Application ID½ अंकित करें।
- आयोग द्वारा उक्त सभी पदों के लिये प्रथम प्रश्न-पत्र की एक ही परीक्षा कराई जा सकती है और ऐसी स्थिति में केवल द्वितीय प्रश्न पत्र हेतु उन्हें पृथक-पृथक परीक्षा देनी पड़ेगी।
- यदि कोई अभ्यर्थी दूसरा आवेदन पत्र भरते समय अपने प्रथम आवेदन का क्रमांक नहीं भरता है, तो वह दूसरे पद की परीक्षा के लिए निरस्त ¼Rejected½ कर दिया जाएगा।
- शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान उक्त पद की अपेक्षित श ैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा, किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा, अन्यथा वह अपात्र होगा।
- चयन प्रक्रिया अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा। परीक्षा योजना व पाठ्यक्रम यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ रूप में (Online/Offline) ली जायेगी।
- सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाईट पर शीघ्र ही जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा का स्थान एवं माह परीक्षा राजस्थान राज्य के सभी जिला/संभागीय मुख्यालयों पर आयोजित होने की संभावना है, जिसकी तिथि आवेदन की अंतिम तिथि के उपरान्त यथाशीघ्र घोषित की जाएगी। परीक्षा स्थान मे परिवर्तन करना आयोग पर निर्भर है।
- परीक्षा हेतु केन्द्र का आवंटन अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं का दृष्टिगत रखते हुए किया गया है। आयोग यदि चाहे तो उक्त परीक्षा केन्द्रों में परिवर्तन कर सकता है। आवेदन अवधि दिनांक 10-05-2018 से दिनांक 09-06-2018 रात्रि 12-00 बजे तक। आवेदन प्रक्रिया 1. अभ्यर्थियों द्वारा आयोग की वेबसाईट https://rpsc.rajasthan.gov.in/ से एस.एस.ओ. (SSO) पोर्टल पर लोगिन कर Recruitment Portal सर्विस का चयन करना होगा।
- 2. Recruitment Portal पर आधार आधारित One Time Registration (OTR) कर अभ्यर्थी परीक्षा हेतु आवेदन कर सकता है।
- 3. अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरकर Recrutment Portal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से भुगतान कर आवेदन क्रमांक जनरेट करना होगा।
- 4. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग न करें।
- 5. अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधा में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जायेगा।
- 6. अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अन्तिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transaction का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके। ऑनलाईन संशोधन ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 10.06.2018 से दिनांक 16.06.2018 रात्रि 12-00 बजे तक।
Comments
Post a Comment