राजस्थान के प्रमुख शहरों के उपनाम


  • अन्न का कटोरा व राजस्थान का अन्न भण्डार - श्रीगंगानगर
  • अभ्रक की मण्डी - भीलवाड़ा
  • राजस्थान का ताजमहल - जसवंत थड़ा, जोधपुर
  • राजस्थान का जिब्राल्टर - तारागढ़, अजमेर
  • पूर्व का पेरिस - जयपुर
  • गुलाबी नगर - जयपुर
  • आइलैंड ऑफ ग्लोरी - जयपुर 
  • राजस्थान का कानपुर - कोटा
  • राजस्थान का नागपुर - झालावाड़ 
  • पूर्व का वेनिस - उदयपुर
  • राजस्थान का कश्मीर - उदयपुर
  • पन्ना नगरी - जयपुर
  • राजस्थान का हृदय - अजमेर
  • सौ द्वीपों का शहर - बांसवाड़ा
  • राजस्थान की मसाला नगरी - जालौर
  • तीर्थों का भांजा - मचकुण्ड
  • राजस्थान का खजुराहो - किराडू, बाड़मेर
  • राजस्थान का राजकोट - लुणकरणसर
  • राजस्थान की अणुनगरी - रावतभाटा
  • राजस्थान का पंजाब - सांचौर
  • राजस्थान का स्कॉटलैण्ड - अलवर
  • राजस्थान का मैनचेस्टर - भीलवाड़ा
  • जल महलों की नगरी - डीग, भरतपुर
  • राजस्थान का प्रवेश द्वार - भरतपुर
  • हवेलियों का नगर - जैसलमेर
  • राजस्थान का सिंह द्वार - अलवर
  • राजस्थान की सुवर्ण नगरी - जालौर
  • राजस्थान का गौरव - चित्तौड़गढ़
  • ग्रेनाइट सिटी - जालौर
  • तीर्थों का मामा - पुष्कर
  • राजस्थान की कॉपर सिटी - झुंझुनूं
  • पहाड़ों की नगरी - डूंगरपुर
  • छोटी काशी - बूंदी
  • बावड़ियों का शहर - बूंदी
  • जांगल प्रदेश - बीकानेर
  • राजस्थान का टाटा नगर - टोंक
  • नवाबों का शहर - टोंक
  • थार का घड़ा - चन्दन नलकूप, जैसलमेर
  • घंटियों का शहर - झालरापाटन
  • महाकवि माघ की नगरी - भीनमाल
  • राजस्थान का शिमला - माउंट आबू
  • पक्षियों का स्वर्ग - घना पक्षी विहार
  • राजस्थान का मैराथन - दिवेर का युद्ध
  • मेवाड़ की थर्मोपॉली - हल्दीघाटी
  • राजस्थान का भुवनेश्वर - मातृकुण्डियां मंदिर
  • राजस्थान का वेल्लौर - भैसरोड़गढ़, चित्तौड़गढ़
  • राजस्थान क्विज हल करें - क्विज

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय