राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं
राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर
विज्ञापन संख्या:02/परीक्षा/RAS-RTS/2018-19 दिनांक: 02.04.2018
आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा द्वारा सीधी भर्ती) नियम, 1999 के अंतर्गत राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा 2018 के लिए कार्मिक (क-4/2) विभाग द्वारा सूचित पदों हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।
आवेदक विज्ञापित एक या एक से अधिक सेवाओं के लिए आवेदन-पत्र प्रस्तुत करें। राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं हेतु कुल रिक्त पदों (पदों में कमी/वृद्धि की जा सकती है) का विवरण निम्नानुसार हैः-
राज्य सेवाओं हेतु रिक्त पदों की संख्या 405 एवं अधीनस्थ सेवाओं हेतु रिक्त पदों की संख्या 575
अभ्यर्थी हेतु रिक्त पदों के सेवावार वर्गवार वर्गिकरण, वेतनमान एवं अन्य सूचनाओं हेतु आयोग की वेब-साईट http://www.rpsc.rajasthan.gov.in का समय पर अवलोकन करते रहें।
शैक्षणिक योग्यताएं (उक्त सभी विषय पदों के लिए):
(i)Second Class Post graduate degree in the concerned subject having minimum 48% marks with Shiksha Shastri/B.Ed. degree. (ii) Working knowledge of Hindi written in Devnagari Script and knowledge of Rajasthani Culture.
आयु सीमा-दिनांक 01.07.2019 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम।
अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा शुल्क परीक्षा हेतु आवेदन पत्र भरकर RecruitmentPortal पर उपलब्ध भुगतान सुविधा से भुगतान कर आवेदन क्रमांक जनरेट करना होगा।
अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क जमा कराने हेतु अन्य किसी पोर्टल अथवा सुविधा का उपयोग न करें।
अभ्यर्थियों को उक्त परीक्षा शुल्क जमा करने की सुविधाओं में किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं किया जायेगा। अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क का भुगतान आवेदन की अन्तिम दिनांक से पूर्व सुनिश्चित करें ताकि किसी प्रकार की भुगतान संबंधित Transaction का लम्बित सत्यापन समय रहते हो सके। ऑनलाईन संशोधन ऑनलाईन आवेदन पत्र में संशोधन दिनांक 12-05-2018 से दिनांक 18-05-2018 रात्रि 12ः00 बजेतक।
विशेष नोट:- (1) अभ्यर्थी Online Application Form में अपना वही मोबाईल नम्बर अंकित करें जिस पर वह परीक्षा/साक्षात्कार इत्यादि संबंधी भावी सूचना SMS के माध्यम से चाहता है। ऑनलाईन आवेदन में अंकित मोबाईल नम्बर बदलने/बन्द/नेटवर्क समस्या होने पर सूचनाएं प्राप्त नहीं होने के लिए अभ्यर्थी की स्वयं की जिम्मेदारी होगी। (2) आयोग द्वारा अभ्यर्थी से किसी भी प्रकार का ऑफलाईन/लिखित संशोधन स्वीकार्य नहीं होगा।
किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा एवं उक्त 07 दिवस की ऑनलाईन संशोधन तिथि उपरान्त कोई भी परिवर्तन करने हेतु अभ्यर्थी को कोई कानूनी अधिकार नहीं होगा।
Recruitment PDF
Comments
Post a Comment