राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र कहाँ स्थित है


BRIT (भारत सरकार) निम्नलिखित में से किस एक के साथ कार्यरत है?
अ. रेल वैगन ब. सूचना प्रौद्योगिकी
स. समस्थानिक प्रौद्योगिकी द. सड़क परिवहन
उत्तर - स. BRIT का पूरा नाम Borad of Radiation & Isotope Technology है।
10 मार्च, 1989 को परमाणु ऊर्जा विभाग की व्यावसायिक इकाई के रूप में इसकी स्थापना की गई।
निम्नलिखित में से कौन-से युग्म सुमेलित है?
संस्थान स्थान
1. राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र : मैसूर
2. सेन्टर फॉर डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्सः हैदराबाद
3. राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्रः गुड़गांव
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
अ. 1, 2 और 3 ब. केवल 1 और 2
स. केवल 2 और 3 द. केवल 1 और 3
उत्तर - स. राष्ट्रीय कोशिका विज्ञान केन्द्र, पुणे में स्थित है, जो जैव प्रौद्योगिकी विभाग की एक स्वायत्त संस्था है। इसी विभाग के अन्य केन्द्रों में सेन्टर फॉर डी.एन.ए. फिंगरप्रिंटिंग एंड डायग्नोस्टिक्स तथा राष्ट्रीय मस्तिष्क अनुसंधान केन्द्र शामिल हैं, जो क्रमशः हैदराबाद और गुड़गांव में स्थित है।
भारत में निम्न ताप ऊष्मीय विलवणीकरण सिद्धांत पर आधारित, प्रतिदिन एक लाख लीटर अलवण जल उत्पादन के लिए प्रथम विलवणीकरण संयंत्र कहां प्रारम्भ किया गया?
अ. कवरत्ती ब. पोर्ट ब्लेयर
स. मंगलूर द. वल्साड़
उत्तर. अ- भारत में विश्व में अपनी तरह का पहला प्लावन विलवणीकरण संयंत्र का विकास किया। इस आधार पर पहला संयंत्र कवरत्ती (लक्षद्वीप) में स्थापित किया गया है जिससे प्रतिदिन 1 लाख लीटर अलवण जल उत्पादन किया जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र मुद्रा और वित्तीय सम्मेलन (यूनाइटेड नेशन्स मॉनेटरी एण्ड फाइननिंशियल कांफ्रेंस) जिसमें IBRD,GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे, सामान्यतः क्या कहलाता है?
अ. बांडुंग सम्मेलन ब. ब्रेटन वुड्स सम्मेलन
स. वरसेलेस सम्मेलन द. याल्टा सम्मेलन
ब- IBRD,GATT और IMF की स्थापना के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर ब्रेटन वुड्स में संयुक्त राष्ट्र मौद्रिक एवं वित्तीय सम्मेलन में किये गये।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्त्वों में शामिल है/हैं?
1. मानव के दुर्व्यापार और बलात् का प्रतिषेध
2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध।
नीचे दिये गये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिएः
कूटः
अ. केवल 1 ब. केवल 2
स. 1 और 2 दोनों द. न तो 1 और न ही 2
उत्तर. ब- मानव के दुर्व्यापार और बलात् श्रम के प्रतिषेध का उल्लेख अनुच्छेद 23 के तहत मौलिक अधिकार के अंतर्गत किया गया है, जबकि मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर औषधियों के औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध राज्य के नीति-निदेशक तत्त्वों (अनुच्छेद 47) के तहत किया गया है।

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिएः
भारत के संविधान में यह उपबन्ध है कि
1. प्रत्येक राज्य की विधान सभा 450 से अनधिक सदस्यों से मिलकर बनेगी, जो राज्य में प्रादेशिक निर्वाचन-क्षेत्रों से प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा चुने जाएंगे।
2. कोई व्यक्ति किसी राज्य की विधानसभा के किसी स्थान को भरने के लिए चुने जाने के लिए अर्हित नहीं होगा, यदि उसकी आयु 25 वर्ष से कम हो।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
कूटः
अ. केवल 1 ब. केवल 2
स. 1 और 2 दोनों द. न तो 1 और न ही 2
उत्तर. ब - भारतीय संविधान के मुताबिक किसी राज्य की विधानसभा के अधिक-से-अधिक 500 और कम-से-कम 60 सदस्य हो सकते हैं। इसलिए पहला कथन असत्य है। उधर विधानसभा का सदस्य बनने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष हैं, इसलिए दूसरा कथन सत्य है।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय