'बंगाल का आतंक' किसे कहा जाता है?
भारत में सर्वाधिक व्यापक और सर्वाधिक उपजाऊ मृदा कौन सी है? जलोढ़ मृदा 'बंगाल का आतंक' किसे कहा जाता है? जलकुम्भी बांगर तथा खादर नामक जलोढ़ मृदा में सबसे उपजाऊ कौन-सी मृदा होती है? खादर शुष्क खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मृदा कौन-सी होती है? काली मृदा चोपेन किस मृदा को कहा जाता है? लवणीय व क्षारीय मृदा को केन्द्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड का गठन कब किया गया था? 1953 ई. में भारत में कुल भौगोलिक क्षेत्र का कितना प्रतिशत मानवाकृत अपरदन से प्रभावित है? 57.1 प्रतिशत भारतीय वन नीति के अनुसार हिमालय पर्वत, दक्षिणी पठार एवं पहाड़ी क्षेत्रों में कुल भूमि के कितने प्रतिशत भाग पर वन होना चाहिए? 60 प्रतिशत भारत में प्राकृतिक वनस्पति पर प्रभाव डालने वाले कारकों में प्रमुख कौन है? क्रमशः वर्षा एवं तापमान सर्वाधिक मृदा अपरदन से प्रभावित राज्य कौन-सा है? राजस्थान भारत में सर्वाधिक सूखा ग्रस्त क्षेत्र किस प्रदेश में पाया जाता है? राजस्थान में सर्वाधिक लवणीय मृदा किस प्रदेश में पायी जाती है? गुजरात में क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में सर्वाधिक बंजर भूमि किस प्रदेश में पाया जाता है? राजस्था...