Exan Alert
वे गलतियां जो अक्सर परीक्षार्थी करते है... आप ऐसे बच सकते हैं इन गलतियों से
प्रिय प्रतियोगी परीक्षार्थियों,
- हम आपके लिए प्री एग्जाम के लिए परीक्षा पूर्व उपयोगी विषयवस्तु उपलब्ध करवा रहे हैं। सर्वप्रथम मैं आपको बताना चाहूंगा कि प्रश्नपत्र हल करते समय कुछ महत्त्वपूर्ण बातों को आप याद रखना -
- सबसे पहले आप अपनी ओएमआर शीट को ध्यानपूर्वक भरें।
- जब आप प्रश्नपत्र हल करें तो प्रश्न के मैन बिन्दु को अंडरलाइन करें व बार-बार पढ़ें कि प्रश्न क्या पूछा जा रहा है। दोस्तों कई बार हम प्रश्न के शुरूआती शब्दों के पढ़कर वस्तुनिष्ठ ऑब्जेक्ट पढ़ने लग जाते हैं और हमारा आंसर पहला ही ऑब्जेक्टिव सही होता है। क्योंकि एग्जामिनर आपके धैर्य की परीक्षा लेता है और वह शुरूआती शब्दों के अनुसार पहला ऑब्जेक्ट वही रखता है।
- प्रिय परीक्षार्थियों आप यह गलती न दोहराए, प्रश्न पूरा पढ़े क्योंकि प्रश्न के अंत में सही है या कौनसा कथन गलत है। इस प्रकार के शब्द आते हैं जिन्हें हम अनदेखा करके आंसर दे देते है।
- प्रश्नपत्र को हम दो राउण्डों में हल करें ताकि पहली बार में हमारा स्कोर क्या रहा है। कितने प्रश्न हमें बिल्कुल सही आ रहे हैं।
- यदि औसत अच्छा है तो हम फिर दूसरे राउण्ड में केवल उन प्रश्नों को हल करें जिनका आंसर दो यानि 50-50 हो तो हम रिस्क ले सकते हैं क्योंकि ऐसा करने पर हम 75 प्रतिशत सही आंसर के हकदार है।
- यदि आप किसी आसन प्रश्न के आंसर पर कंफ्यूज हो रहे हो तो आप उसका आंसर न दे क्योंकि ऐसे प्रश्न लगभग सभी परीक्षार्थियों के सही होते हैं। यदि आप ऐसे प्रश्नों के गलत आंसर दोगे तो आप ऋणात्मक अंक तो प्राप्त करोगे ही साथ ही आप सीधे प्रश्न पर ज्यादा ऋणात्मक होगे।
- ऐसे करने पर आप फिर और प्रश्नों पर भी गलत आंसर देते जाओगे क्योंकि आपका आत्मविश्वास अब डगमग है।
- परन्तु ऐसा कभी न करे कि हमें तीन ऑब्जेक्ट सही लगे यानि पूरी तरह हम कन्फ्यूज हो तो आंसर न दे।
- हां, दोस्तों अंत में ओएमआर शीट को आधा घंटे पहले भर ले ताकि आराम से भर सके व बचे समय में हम जिन प्रश्नों पर आपको कन्फ्यूजन हो उन पर आराम से सोचें और आंसर भरे।
- ये कुछ टिप्स हैं जो आपको काफी मदद दे सकती है।
- प्रश्न को अंडरलाइन करके व ध्यानपूर्वक पढ़े
- अधूरा प्रश्न पढ़कर सीधा ऑब्जेक्ट पर न जाये
- आसान प्रश्न का सही आंसर पता हो तो ही करे वरना आप ऋणात्मक अंक प्राप्त करेंगे
- आप केवल 50-50 वाले आंसर पर ही रिस्क ले सकते है यहां गलती की संभावना कम रहती है।
Post a Comment
0 Comments