आसियान

ASEAN - Association of Southeast Asian Nations

  • ‘एसोसिएशन ऑफ साउथ-ईस्ट एशिसन नेशंस’ (ASEAN - Association of Southeast Asian Nations) की स्थापना 8 अगस्त, 1967 को बैंकॉक में हुई थी।
  • इसके पांच संस्थापक सदस्य थे - इंडोनेशिया, मलेशिया, सिंगापुर, फिलीपींस व थाईलैंड।
  • वर्ष 1984 में ब्रुनेई दारूस्सलाम, 1995 में वियतनाम, 1997 में म्यांमार एवं लाओस तथा 1999 में कंबोडिया के सदस्य बनने पर आसियान के सदस्य राष्ट्रों की संख्या बढ़कर 10 हो गई।
  • आसियान का उद्देश्य दक्षिण पूर्व एशिया में आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देना और इस क्षेत्र में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना है। 
  • आसियान का मुख्यालय जकार्ता (इंडोनेशिया) में है। इसके वर्तमान महासचिव 
  • ‘आसियान दिवस’ 8 अगस्त को मनाया जाता है।
  • आसियान के 11 वार्ताकार देश व संगठन हैं - ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, भारत, जापान, दक्षिण कोरिया, न्यूजीलैंड, रूस, अमेरिका एवं संयुक्त राष्ट्र 
  • आसियान रीजनल फोरम की स्थापना वर्ष 1994 में हुई थी। इसके सदस्य हैं - 10
  • आसियान राष्ट्र+ 11 वार्ताकार राष्ट्र। 
  • आसियान चार्टर पर 20 नवंबर, 2007 को सिंगापुर में हस्ताक्षर हुए थे। यह चार्टर 15 दिसंबर, 2008 से लागू हो गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय