जयपुर में स्विट्ज़रलैण्ड के 'लैण्डव्येहर बैण्ड' ने दी मनमोहक प्रस्तुति

जयपुर में स्विट्ज़रलैण्ड के 'लैण्डव्येहर बैण्ड' ने दी मनमोहक प्रस्तुति 

  • जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर स्विट्ज़रलैण्ड के फ्रीबॉर्ग शहर के राजकीय विंड आर्केस्ट्रा बैण्ड “लैण्डव्येहर“ ने  मनमोहक प्रस्तुति दी। बैण्ड के 120 सदस्यों द्वारा वेस्टर्न क्लासिकल, वेस्टर्न पॉपुलर, इण्डियन क्लासिकल तथा फ्यूजन धुनाें के साथ कत्थक नृत्य की प्रस्तुति दी।   

  • परम्परागत  स्विस  धुनों के साथ पुरानी भारतीय लोकप्रिय फिल्मी धुनों की आकर्षक प्रस्तुति की गई। ऑस्कर पुरस्कार प्राप्त 'स्लमडॉग मिलेनियर' फिल्म के प्रसिद्ध गीत - 'जय हो' की धुन पर दर्शक झूम उठे। विश्व प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा बैण्ड के प्रेसिडेंट श्री बेनडिक्ट हायोज  ने बताया कि भारत- स्विट्ज़रलैण्ड मैत्री कार्यक्रम के तहत दोनों देशों के मध्य सौहार्दपूर्ण संबंधों को बढाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
  • कार्यक्रम के आरम्भ में पर्यटन विभाग के निदेशक एवं स्विट्ज़रलैण्ड की हैल्थ एण्ड सोशल अफेयर मिनिस्टर श्रीमती डिनेरे ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम शुम्भारम्भ किया।  

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय