Rajasthan Geo
राजस्थान में संभाग व्यवस्था
- राजस्थान में सर्वप्रथम संभागीय व्यवस्था को 1949 ई. में प्रारंभ किया गया। इस समय राजस्थान में केवल 5 संभाग थे। 1 नवम्बर 1956 ई. को एकीकरण पूरा होने पर 6वां संभाग 'अजमेर' को बनाया गया।
- 1962 ई. में 'मोहनलाल सुखाडिया' द्वारा संभागीय व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया तथा 1987 ई. में पुनः 'हरिदेव जोशी' सरकार के द्वारा संभागीय व्यवस्था को प्रारंभ किया गया।
- 4 जून 2005 को भरतपुर को नया संभाग बनाया - जिसमें भरतपुर, धौलपुर, जयपुर संभाग से एवं करौली, सवाई माधोपुर, 'कोटा संभाग' से लिये गये।
- बीकानेर संभाग- बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू।
- जोधपुर संभाग-जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, पाली, जालौर।
- अजमेर संभाग-अजमेर, नागौर, टोंक, भीलवाडा।
- उदयपुर संभाग-उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ़, चितौडगढ़, डूंगरपुर, राजसमन्द।
- कोटा संभाग- कोटा, बूंदी, झालावाड, बारां।
- जयपुर संभाग-जयपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, दौसा।
- भरतपुर संभाग- भरतपुर, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर।
Post a Comment
0 Comments