मूल अधिकारों का वर्गीकरण
- संविधान के मूल अधिकारों का सात समूहों में वर्गीकरण किया गया है।
- समता का अधिकार - अनुच्छेद 14 से 18
- स्वतंत्रता अधिकार - अनुच्छेद 19 से 22 तक
- शोषण के विरुद्ध अधिकार - अनुच्छेद 23 से 24 तक
- धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार - अनुच्छेद 25 से 28 तक
- संस्कृति और शिक्षा संबंधी अधिकार - अनुच्छेद 29 से 30 तक
- संपत्ति का अधिकार - अनुच्छेद 31 (मोरारजी देसाई के नेतृत्व में जनता सरकार ने 44वें संशोधन अधिनियम 1978 के द्वारा अनुच्छेद 19 (1) च और 31 का एक महत्त्वपूर्ण मूल अधिकार, संपत्ति अर्जन, को लोप कर दिया।)
- संवैधानिक उपचारों का अधिकार - अनुच्छेद 32
भारत भूमि पर सभी को उपलब्धत मूल अधिकार
- विधि के समक्ष समता और विधि का समान संरक्षण - अनुच्छेद 14
- विधि के अधीन दोष के संबंध में संरक्षण - अनु. 20
- प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण - अनु. 21
- शोषण के विरुद्ध अधिकार - अनु. 23
- धार्मिक स्वतंत्रता - अनु. 25
- किसी धर्म की अभिवृद्धि में करों में संदाय से स्वतंत्रता - अनु. 27
- राज्य की शिक्षा संस्थाओं में धार्मिक शिक्षा या धार्मिक उपासना में उपस्थित होने के संबंध में स्वतंत्रता - अनु. 28
- अनुच्छेद 15
- अनुच्छेद 16
- अनुच्छेद 19
- अनुच्छेद 29
- अनुच्छेद 30
Comments
Post a Comment