Rajasthan Geo
थार का घड़ा
चन्दन नलकूप
थार का घड़ा - - जैसलमेर से 52 किमी. पूर्व की और मीठे पानी के लिए प्रसिद्ध नलकूप ‘चंदन नलकूप’ है।
- नीदरलैण्ड के आर्थिक सहयोग से हनुमानगढ़ में सम प्रभावित क्षेत्रों में इंडो- डच जल निकासी परियोजना चलाई जा रही है।
नाडी -
- एक प्रकार की पोखर जिसमें वर्षा का जल सिंचित होता है।
खडीन -
- मिट्टी का बांधनुमा अस्थायी तालाब होता है। जिसे ढ़ाल वाली भूमि के नीचे बनाया जाता है। यह शुष्क व अर्द्धशुष्क क्षेत्रों में जल संरक्षण की परम्परागत विधि है।
टोबा -
- यह नाडी से अधिक गहरा होता है। यह पश्चिमी राजस्थान में पारंपरिक जल स्त्रोत है।
Post a Comment
0 Comments