राजस्थान में प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी?

राजस्थान में प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी?

खनिजों का अजायबघर कहा जाता है?
  • राजस्थान को
जास्पर किस जिले में पाया जाता है?
  • अजमेर
  • वॉलेस्टोनाइट सिरोही में पाया जाता है।
फ्लोर्सपार का उपयोग किया जाता है?
  • कीटनाशक दवा बनाने में
देश में फ्लोर्सपार में पहला स्थान है?
  • राजस्थान का
राजस्थान में फ्लोर्सपार कहां पर पाया जाता है?
  • डूंगरपुर में मांड़ों की पाल
चुना पत्थर उत्पादन में राजस्थान का कौनसा जिला प्रथम है?
  • चित्तौड़गढ़ जिले में निम्बाहेडा
  • स्टील ग्रेड चुना पत्थर के लिए जैसलमेर जिले का सानू क्षेत्र प्रसिद्ध है।
राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम का राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड में विलय कब किया गया?
  • 20 फरवरी 2003 को
राज्य में प्रथम खनिज नीति कब घोषित हुई थी?
  • 1978 ई. में
आरएनसीएफ का पूरा नाम है?
  • राजस्थान राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स
अभ्रक राजस्थान में कहां पर पाया जाता है? (अधात्विक खनिज)
  • भीलवाड़ा (भाणुस, टूंका, नात की नेरी, चापरी, घोगास) व टोंक की खाने बरला, मलाझखण्ड में
मैंगनीज राजस्थान के किन जिलों में पाया जाता है?
  • बांसवाड़ा (मुख्यतः) व उदयपुर में
वरमीक्यूलाइट पाया जाता है?
  • अजमेर में
राजस्थान में देश का कितना प्रतिशत फेल्सपार पाया जाता है?
  • 60 प्रतिशत
फेल्सपार कहां पाया जाता है?
  • अजमेर पहले स्थान पर और यहां की प्रुमुख खानें मकरेरा, जवाजा, भिंडा है
मोरीजा-बानौल क्षेत्र किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?
  • लोह अयस्क
सोना कहां पर पाया जाता है?
  • बांसवाड़ा व डूंगरपुर में
मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है?
  • अजमेर
ऐस्बेस्टॉस कहां पायाा जाता है?
  • राजसमंद, उदयपुर
लोह अयस्क कहां पाया जाता है?
  • जयपुर, झुंझुनूं, दौसा, सीकर
यूरेनियम कहां पर पाया जाता है?
  • उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा व सीकर में
सीसा-जस्ता उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
  • पहला
वह खनिज जो क्षारीयता को दूर करने के काम आता है, कौनसा है?
  • जिप्सम
जिप्सम कहां पर सर्वाधिक पाया जाता है?
  • बीकानेर के जामसर, बिदनौक व नागौर में गोठ-मांगलौद, भदवासी
रॉक फॉस्फेट कहां पर पाया जाता है?
  • उदयपुर राजस्थान में पहले स्थान पर है यहां की खानें झामर कोटड़ा, दाफन कोटड़ा में व जैसलमें में लाठी सीरिज, बिरमानिया
  • रॉक फॉस्फेट में राजस्थान का देश में पहला स्थान है।
रॉक फॉस्फेट का उपयोग क्या है?
  • उर्वरक बनाने में व भूमि की लवणता दूर करने में
हीरा कहां पाया जाता है?
  • केसरपुरा (प्रतापगढ़) में
भारत में हीरा उत्पादन में प्रथम स्थान है?
  • मध्यप्रदेश
  • पन्ना, तामड़ा, जास्पर व वॉलेस्टोनाइट में राजस्थान का एकाधिकार है।
पन्ना (एमरॉल्ड) को कहा जाता है?
  • हरी अग्नि
पन्ना कहां पाया जाता है?
  • राजसमंद के तिरवी व डिगबौर में
तामड़ा (इसे गारनेट व रक्तमणि भी कहते हैं) कहां पाया जाता है?
  • टोंक जिले के राजमहल में
कैल्साइट कहां पर पाया जाता है?
  • सीकर व उदयपुर में
सुपर जिंक स्मेल्टर संयंत्र कहां पर स्थापित है व किस देश के सहयोग से लगाया गया है?
  • चंदेरिया (चित्तौड़गढ़) में, ब्रिटेन के सहयोग से
जिप्सम सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है?
  • नागौर (गोट मांगलोद) में
चांदी की खान कहां पर स्थित है?
  • जावर (उदयपुर), रामपुरा-आंगुचा (भीलवाड़ा)
फ्लोराइट खनिज के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है?
  • पहला
मार्बल /संगमरमर
  • भारत में पहला स्थान - राजस्थान का
  • राजस्थान में पहला स्थान - राजसमन्द का
  • सफेद मार्बल - राजसमन्द व मकराना (नागौर) जिससे ताजमहल का निर्माण हुआ।
  • हरा मार्बल - उदयपुर में
  • पीला मार्बल - जैसलमेर
  • काला मार्बल - भैंसलाना (जयपुर)
  • लाल मार्बल - धौलपुर, इस पत्थर से दिल्ली का लाल किला बनाया गया।
ग्रेनाइट
  • भारत में प्रथम स्थान - मध्यप्रदेश
  • राजस्थान का देश में दूसरा स्थान है।
  • राजस्थान में सर्वाधिक ग्रेनाइट जालौर जिलें में उत्पादित होता है। इस कारण इसे ग्रेनाइट सिटी भी कहते हैं।
  • गुलाबी ग्रेनाइट - जालौर
  • पीला ग्रेनाइट - पीथला गांव, जैसलमेर
  • काला ग्रेनाइट - कालाडेरा (जयपुर)
  • सेण्ड स्टोन (बलुआ पत्थर) - जोधपुर में
  • बाल क्ले/ चाइना क्ले - बीकानेर में
  • सोप स्टोन - करौली
  • कोटा स्टोन - कोटा
  • डोलोमाइट - जयपुर
  • पाइराइट - सीकर





Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय