Economy
बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
- भारतीय रिजर्व बैंक से साख प्राप्त करने या बिलों की पुनर्कटौती करवानेके इच्छुक वाणिज्यिक बैंकों को रिजर्व बैंक जिस ब्याज दर पर साख प्रदान करता है या जिस दर पर बिलों की कटौती करता है, उसे क्या कहते हैं?
बैंक दर
- रिजर्व बैंक जिस बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों, ट्रेजरी बिलों एवं अन्य स्वीकृत परिपत्रों का क्रय-विक्रय करता है, उस बाजार क्रिया को क्या कहते हैं?
खुले बाजार की क्रिया
- भारतीय रिजर्व बैंक कानूनी तौर पर वाणिज्यिक बैंकों को अपनी विशुद्ध कुल देयताओं (जमाओं) का निश्चित प्रतिशत नकद के रूप में अपने पास रखने का आदेश देता है। इसे क्या कहते हैं?
नकद आरक्षी अनुपात
- बैंकों के संसाधन का एक हिस्सा सरकार को उपलब्ध कराना क्या कहलाता है?
वैधानिक तरलता अनुपात
- यूरोपीय बैंकिंग पद्धति पर आधारित भारत का प्रथम बैंक विदेशी पूंजी के सहयोग से एलेक्जेंडर एंड कम्पनी द्वारा बैंक ऑफ हिन्दुस्तान के नाम से किस वर्ष कलकत्ता में स्थापित किया गया?
1770
- सन् 1921 में बैंक ऑफ बंगाल, बैंक ऑफ बॉम्बे व बैंक ऑफ मद्रास तीनों को मिलाकर इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया की स्थापना की गयी और 1 जुलाई, 1955 को राष्ट्रीयकरण के उपरांत इसका नाम बदलकर क्या रख दिया गया?
भारतीय स्टेट बैंक
- 1881 ई. में स्थापित कौन-सा बैंक भारतीयों द्वारा संचालित पहला बैंक था?
अवध कॉमर्शियल बैंक
- पूर्ण रूप से देश का पहला बैंक कौन-सा है?
पंजाब नेशनल बैंक
- 1934 ई. में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एक्ट पारित किया गया, किंतु इसकी स्थापना कब की गयी?
1 अप्रैल, 1935 ई. को
- देश के 14 बड़े व्यावसायिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण कब किया गया?
19 जुलाई, 1969 ई. को
- पुनः 6 बैंकों का राष्ट्रीकरण कब किया गया?
15 अप्रैल, 1980 को
- 4 सितम्बर, 1993 को सरकार ने न्यू बैंक ऑफ इंडिया का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया। इससे अब राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या भारतीय स्टेट बैंक और उसके 7 अनुषंगी बैंकों को लेकर कितनी रह गयी है?
कुल 27
- भारतीय रिजर्व बैंक का मुख्यालय कहां है?
मुम्बई में
- भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को बेचे जाने वाले सरकारी बॉण्डों व प्रतिभूतियों पर अदा की जाने वाली ब्याज दर को क्या कहा जाता है?
रेपो दर
- सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों में सबसे बड़ा बैक कौन-सा है?
भारतीय स्टेट बैंक
- निजी क्षेत्र से पूंजी उगाहने वाला राष्ट्रीयकृत बैंक कौन-सा है?
ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स
- बैंकिंग सुधारों हेतु गठित समिति कौन-सी है?
नरसिम्हन समिति
- शेयर घोटाले से संबंधित विभिन्न पहलुओं की जांच हेतु कौन-सी समिति गठित की गयी थी?
जानकीरमन समिति
- कृषि और ग्रामीण ऋण राहत योजना कब शुरू की गयी?
1990 में
- देश की मौद्रिक व्यवस्था का पुनरावलोकन करने के लिए गठित समिति कौन-सी है?
चक्रवर्ती समिति
- सार्वजनिक क्षेत्र के कमजोर बैंकों के पुनर्जीवन हेतु सुझाव देने संबंधी समिति कौन-सी है?
वर्मा समिति
- भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड, सेबी की स्थापना कब हुई?
12 अप्रैल, 1988 को
- भारतीय औद्योगिक विकास बैंक की स्थापना कब की गई?
1964 ई. को
- देश की पहली सामान्य बीमा कम्पनी ‘ट्राइटन इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड’ कलकत्ता में कब स्थापित की गयी, जिसमें अधिकांश शेयर अंग्रेजों के थे?
1850 ई. में
- भारतीयों द्वारा पहली कंपनी ‘इंडियन मर्केन्टाइल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड’ मुम्बई में कब स्थापित की गयी?
1907 ई. में
- भारत में ग्रामीण बेरोज़गारी के कौन-कौन से प्रमुख रूप है?
मौसमी, अदृश्य और अल्प रोजगार
आर्थिक समितियां
पी.एल. टण्डन समिति - निर्यात व्यूहनीति
धारिया समिति - सार्वजनिक वितरण प्रणाली
श्राज - कृषि जोतकर
वांचू - प्रत्यक्ष कर
तिवारी - औद्योगिक रूग्णता
रंगराजन समिति - सार्वजनिक क्षेत्र विनिवेश
Post a Comment
0 Comments