Ifsc कोड़ (इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड) क्या है


जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप

  • यह तस्वीर कंप्रेस करने की तकनीक है। 1986 में अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (आईएसओ) ने इस समूह की स्थापना की थी। जिनका लक्ष्य इमेज फाइल को कंप्रेस करने का एक मानक तैयार करना था ताकि फोटोग्राफर इसकी मदद से बड़ी फाइल को आसानी से स्टोर कर सकें।

यूनिवर्सल सीरियल बस  USB

  • यह कंम्प्यूटर से बाह्य उपकरणों को जोड़ने वाला एक उपकरण हे जिसे भारतीय मूल के अमेरिकी शख्स अजय वी. भट्ट ने यूएसबीइाफ के साथ मिलकर 1994 में बनाया था। 
  • यूएसबी का सबसे पहला वर्जन 1.0 वर्ष 1995 में आया जिसके द्वारा 12 एमबी का डेटा स्थानांतरण किया जा सकता था।


इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड IFSC

  • भारतीय वित्तीय प्रणाली कोड 11 अंकों का कोड होता है। जिसे भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों की प्रत्येक ब्रांच को जारी किया जाता है। 
  • इस कोड का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पैसों के हस्तांतरण जैसे आरटीजीएस, एनईएफटी और सीएफएमएस में किया जाता है।

पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट  PDF

  • यह एक प्रकार इलेक्ट्रॉनिक डॉक्युमेंट है जिसे एडॉब कंपनी द्वारा 1993 में बनाया गया था। 
  • एडॉब कंपनी द्वारा पीडीएफ फाइल को पढ़ने के लिए एडॉब एक्रोबेट का वर्जन 1.0 जून 1993 को लॉन्च किया गया। पहली पीडीएफ फाइल एक टैक्स डॉक्यूमेंट थी।

ग्राफिक इंटरचेंज फॉर्मेट  GIF

  • 15 जून, 1987 को कम्प्यूटर्सस डेवलपर्स की एक टीम द्वारा तस्वीर को छोटा करने के प्रयास में जीआईएफ का जन्म हुआ। यह केवल 256 रंगों में ही होता है जबकि जेपीइजी 1 करोड़ 60 लाख से ज्यादा रंग होते हैं। वर्तमान में सोशल मीडिया मीम में सबसे ज्यादा इन्हीं का इस्तेमाल होता है।

ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम  GPS

  • यह कृत्रिम उपग्रह आधारित नेवीगेशन प्रणाली है जिसमें कम से कम 24 सैटेलाइट है। यह दुनिया के किसी भी हिस्से की 24 घंटे किसी भी मौसम में जानकारी प्रदान करने में सक्षम है।  शुरूआत मं अमेरिकी रक्षा विभाग ने इसे सेना के उपयोग के लिए बनाया था लेकिन बाद में इसे सभी के उपयोग के लिए खोल दिया।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu