राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम

राजस्थान के प्रसिद्ध व्यक्तियों के उपनाम

  • राजस्थान का गांधी - हरिभाऊ उपाध्याय
  • वांगड़ का गांधी - भोगीलाल पांड्या
  • आदिवासियों का मसीहा - भोगीलाल पांड्या
  • गांधीजी के पांचवें पुत्र - जमनालाल बजाज
  • राजस्थान का भामाशाह - जमनालाल बजाज
  • आधुनिक भारत का भागीरथ - महाराजा गंगासिंह (बीकानेर का शासक)
  • राजस्थान का लोह पुरुष - दामोदर लाल व्यास
  • किसान आंदोलन का जनक - विजयसिंह पथिक
  • पत्रकारिता के जनक - पं. झाबरमल शर्मा
  • राजस्थान का लोकनायक - जयनारायण व्यास (इन्हें शेर-ए-राजस्थान भी कहते हैं)
  • राजस्थान का जतिनदास - बालमुकुंद बिस्सा
  • भीलों के चित्तेरे - गोवर्धन लाल बाबा
  • राजस्थान की मरू कोकिला - गवरी देवी
  • वांगड़ की मीरा - गसवरी बाई
  • आदिवासियों की बाई जी - मंजू राजपाल 
  • राजस्थान की राधा - मीरा बाई
  • राजपूताने का अबुल फलज - मुहणोत नैणसी
  • डिंगल भाषा का हेरोंस - पृथ्वीराज राठौड़
  • चार्ल्स मार्टन - बापारावल (डॉ. वेद ने कहा)
  • हल्दीघाटी का शेर - महाराणा प्रताप
  • राजस्थान का भूला बिसरा शासक - राव चंन्द्र सेन (इसे मारवाड़ का प्रताप भी कहते हैं)
  • मेवाड़ का भीष्म पितामह - कुंवर चूड़ा
  • कलियुग का कर्ण - राव लूणकरण
  • गरीब नवाज - ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती
  • घोड़े वाले बाबा - कर्नल जेम्स टॉड
  • राजस्थान के इतिहास का जनक - कर्नल जेम्स टॉड
  • जोहड़े वाले बाबा - राजेन्द्र सिंह (अलवर)


Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय