BSF में हैड कॉन्स्टेबल के 1072 पदों पर भर्ती, आवेदन 14 मई से करे


  • अगर आप में है देश की सेवा का जज्बा तो हो जाइए तैयार बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में हैड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हैड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के 1072 पदों पर भर्तियां निकली हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ की तिथि 14 मई, 2019 है और अंतिम तिथि 12 जून, 2019 है। आवेदक जितना जल्दी हो आवेदन कर सकते हैं।
  •  इन सभी पदों पर पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं। आवेदन केवल ऑनलाइन ही मान्य होंगे।
  • आरक्षण और आयु सीमा में छूट का लाभ केन्द्र सरकार के नियमों के अनुसार दिया जाएगा। इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिक तम 25 वर्ष तय की गई है। 
  • उम्र सीमा 12 जून, 2019 के आधार पर निर्धारित की जाएगी।
  • अधिक जानकारी के लिए साइट पर क्लिक करे:— bsf.nic.in

चयन प्रक्रिया:—
  • उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक मापदंड परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, डिस्क्रिप्टिव टेस्ट और मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। 
  • पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी, जिसके कुल 200 अंक निर्धारित हैं। 
  • परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और यह ओएमआर सीट पर होगी। इसमें फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन के प्रश्न पूछे जाएंगे। 
  • इसके लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा। 
  • परीक्षा के दौरान नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू होगी। 
  • लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता और शारीरिक मापदंड परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा। 
  • चयन होने वाले उम्मीदवारों को 25, 500 से 81,100 रुपयों का वेतनमान व अन्य प्रदत्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय