नकदी फसलें कौनसी है?
रुपये का पहली बार अवमूल्यन कब किया गया था?
- 20 सितंबर, 1949 को
रुपये का दूसरी बार अवमूल्यन कब किया गया था?
- 6 जून, 1966 को
रुपये का तीसरी बार अवमूल्यन कब किया गया था?
- 1 जुलाई, 1991 को
विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ विदेशी मुद्रा में भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खाते को क्या कहते हैं?
- नोस्ट्रो अकाउंट
भारत में मुद्रास्फीति की गणना किस पर आधारित है?
- थोक मूल्य सूचकांक
किस स्थिति में मुद्रा के मूल्य में वृद्धि होती है और वस्तुओं तथा सेवाओं की कीमत में गिरावट होती है?
- मुद्रा का संकुचन या अवस्फीति में
मुद्रास्फीति के दुष्परिणामों को दूर करने के लिए जानबूझकर मुद्रा की मात्रा को कम करने को क्या कहते हैं?
- मुद्रा अवस्फीति
1951-52 में भारत के सकल घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान कितना था?
- 52.2 प्रतिशत
रबी की फसल की बुबाई कब की जाती है?
- अक्टूबर-नवम्बर
रबी की फसलों में शामिल हैं?
- गेहूँ, चना, जौ, सरसों, मटर और आलू आदि।
खरीफ की फसलों की बुबाई कब की जाती है?
- जून-जुलाई
खरीफ की फसलें कौन सी है?
- बाजरा, मूंगफली, ग्वार, ज्वार, मक्का, तिल और अरहर आदि।
जायद की फसलों को कब उगाया जाता है?
मार्च से जुलाई के बीच
जायद की फसलों में कौनसी फसल आती है?
- तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, पशुचारा आदि
व्यापारिक या नकदी फसलें कौनसी होती है?
- कपास, गन्ना, चाय, तम्बाकू, जूट और तिलहन
भारत में सर्वाधिक मात्र में किस खाद्यान्न का उत्पादन होता है?
- चावल
देश में कृषि के अंतर्गत किस तरह के उर्वरकों का उपयोग किया जाता है?
- नाइट्रोजनी
रबर के उत्पादन में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
- चौथा स्थान
रबर की प्रति हेक्टेयर उत्पादक क्षमता में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है?
- पहला स्थान
हरित क्रांति से किस फसल के उत्पादन में सबसे वृद्धि हुई है?
- गेहूँ
मोटे अनाज के रूप में कौनसी फसलें आती है?
- ज्वार, बाजरा, मक्का, जौ तथा रागी
भारत का दुग्ध उत्पादन में विश्व में स्थान है?
- पहला
Comments
Post a Comment