Current Affairs
शारदा कोरिडोर योजना किस देश से सम्बन्धित है?
हाल ही में किस संस्था ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किया है?
अ. भारत ने
ब. यूरोपीय संघ
स. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
द. संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्तर — स
हाल ही में भारत सरकार ने आयात पर नियंत्रण लगाने और घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए गेहूं पर आयत शुल्क 30% से बढ़ाकर कितने % कर दिया है?
अ. 35 %
ब. 40 %
स. 45 %
द. 50 %
उत्तर— ब
भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम (Optical Character Recognization) विकसित किया?
अ.IIT Kharagpur
ब.IIT Kanpur
स.IIT Madras
द.IIT Delhi
उत्तर — स
IIT मद्रास के अनुसंधानकर्ताओं ने भारती लिपि के लिए सरल ओसीआर सिस्टम विकसित किया, इस शोध कार्य का नेतृत्व प्रो. वी. श्रीनिवास चक्रवर्ती ने किया। इस प्रणाली के द्वारा भारती स्क्रिप्ट में लिखे गये दस्तावेजों को कंप्यूटर द्वारा पढ़ा जा सकता है। भारती स्क्रिप्ट एक एकीकृत लिपि है, इसमें नौ भारतीय भाषाएं शामिल हैं। इसमें देवनागरी, बंगाली, गुरुमुखी, गुजराती, ओड़िया, तेलुगू, कन्नड, मलयालम तथा तमिल शामिल है। इसमें उर्दू और अंग्रेजी को शामिल नहीं किया गया है क्योंकि इनका ध्वन्यात्मक गठन काफी भिन्न है।
हाल ही में किस स्थान पर 'क्लाइमेट एक्शन एंड डिजास्टर प्रिपेयरनेस पर 5वीं एशिया पैसिफिक ब्रॉडकास्टिंग यूनियन मीडिया समिट का आयोजन किया गया?
अ. काठमांडू, नेपाल
ब. नई दिल्ली, भारत
स. गुरुग्राम, भारत
द. हनोई, वियतनाम
उत्तर— अ
विकीलीक्स के संस्थापक कौन है जिन्हें हाल में ब्रिटिश अदालत ने 50 सप्ताह तक कैद की सजा सुनाई है?
अ. फिलिप आदम
ब. बेन लोरी
स. वांग दान
द. जूलियन असांजे
उत्तर — द
जूलियन को ब्रिटिश पुलिस ने 11 अप्रैल, 2019 को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने 2012 से यूनाइटेड किंगडम में स्थित इक्वेडोर के दूतावास में राजनीतिक शरण ले रखी थी। उन पर यौन शोषण और विभिन्न देशों के गुप्त दस्तावेजों को लीक करने का आरोप है।
किस देश ने हाल में अपनी राजधानी को स्थानांतरित करने की घोषणा की है?
— इंडोनेशिया ने
ईवीएम और वीवीपैट की गलत रिपोर्टिंग के लिए 6 महीने की कैद और 1000 रुपये के जुर्माने की प्रावधान चुनाव आचार संहिता के तहत कौनसा नियम है?
— 49MA
सुल्तान अजलान शाह कप 2019
30 मार्च को खेले गए सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने पांच बार के चैम्पियन भारत को फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 4—2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत का रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं मेजबान मलेशिया ने कनाड़ा को हराकर कांस्य पदक जीता।
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन प्रतिष्ठित बोडले मेडल से हुए सम्मानित
नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्वप्रसिद्ध बोडलियन लाइब्रेरी द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान बोडले मेडल 2019 से सम्मानित किया गया है।
यह पदक ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिनमें बोडिलियन सक्रिय है, जिसमें साहित्य, संस्कृति, विज्ञान और संचार शामिल हैं। उनसे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली आदि को मिल चुका है।
भारतीय सेना और 17 अफ्रीकी देशों के मध्य 18—27 मार्च, 2019 को पुणे में क प्रशिक्षण अभ्यास सम्पन्न हुआ, इस अभ्यास को क्या नाम दिया गया?
अफ्रीका—इण्डिया जॉइंट फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज
केन्द्र सरकार ने आतंकरोधी कानूनों के तहत जम्मू एवं कश्मीर के किसी संगठन पर 22 मार्च, 2019 को प्रतिबंध लगाया?
— जम्मू—कश्मीर लिबरेशन
26 मार्च, 2019 को किस भारतीय को क्रोएशिया के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड आर्डर आॅफ द किंग आॅफ तोमिस्लाव विद सैश एण्ड ग्रांड स्टार' से सम्मानित किया गया?
श्री रामनाथ कोविंद
हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा ई—वेस्ट रीसाइक्लिंग हब कहां खुला है?
दुबई इंटरनेशनल पार्क संयुक्त अरब अमीरात
हाल ही चर्चा में रहा 'मांकड़िंग' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
क्रिकेट
'एवरी वोट काउंट्स— द स्टोरी आॅफ इण्डियाज इलेक्शंस' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
नवीन चावला
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च, 2019 को निधन हो गया। उनके स्थान पर किसने गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला?
— प्रमोद सावंत
अफ्रीकी देशों— मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मालवी में मार्च 2019 के दौरान आए चक्रवाती तूफान को क्या नाम दिया गया था?
इडाई
देश के किन दो शहरों में पहली मेट्रो रेल सेवाओं का उद्घाटन मार्च 2019 में किया गया?
अहमदाबाद (4 मार्च) और नागपुर (7 मार्च)
मार्च, 2019 में किस भारतीय अधिकारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया गया?
— डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
मार्च, 2019 में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से पीटर तबिची को सम्मानित किया गया, इनका संबंध किस देश से है?
केन्या
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा ने भारतीय सेना के परमाणु जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा केन्द्र का 25 मार्च, 2019 को लोनावला के 'आईएनएस शिवाजी' में शुभारम्भ किया। इस केन्द्र का नाम क्या रखा गया है?
अभेद्य
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने तथा फिनटेक टेक्नोलॉजी के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन मार्च 2019 में किया गया है?
— नंदन नीलेकणी
मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 27 मार्च को एशियाई चैम्पियनशिप की किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
मिश्रित युगल वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में
हाल में चर्चा में रही 'शारदा कोरिडोर योजना' किस देश से सम्बन्धित है?
— पाकिस्तान
स्कूली बच्चों की इंगलिश एवं हिन्दी भाषा सुधारने के लिए 'बोलो' नामक एप किस कम्पनी ने जारी किया है?
— गूगल
भारत के निर्वाचन आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। इसके साथ ही किन—किन विधानसभाओं का निर्वाचन भी होगा?
— आन्ध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा
भारत वर्ष 2020 में कौन—से प्रतिष्ठित फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा?
— फीफा अण्डर—17 महिला विश्वकप
भारतीय जीवन बीमा निगम के आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद आरबीआई ने 14 मार्च, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक को अब एक निजी बैंक के तौर पर वर्गीकृत कर दिया है?
— आईडीबीआई बैंक
सुल्तान अजलान शाह कप 2019
30 मार्च को खेले गए सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट के फाइनल में दक्षिण कोरिया ने पांच बार के चैम्पियन भारत को फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 4—2 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।
भारत का रजत पदक से संतोष करना पड़ा। वहीं मेजबान मलेशिया ने कनाड़ा को हराकर कांस्य पदक जीता।
अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन प्रतिष्ठित बोडले मेडल से हुए सम्मानित
नोबल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को आॅक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा विश्वप्रसिद्ध बोडलियन लाइब्रेरी द्वारा दिए जाने वाले सर्वोच्च सम्मान बोडले मेडल 2019 से सम्मानित किया गया है।
यह पदक ऐसे व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है, जिनमें बोडिलियन सक्रिय है, जिसमें साहित्य, संस्कृति, विज्ञान और संचार शामिल हैं। उनसे पहले यह सम्मान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग, वर्ल्ड वाइड वेब के जनक टिम बर्न्स ली आदि को मिल चुका है।
भारतीय सेना और 17 अफ्रीकी देशों के मध्य 18—27 मार्च, 2019 को पुणे में क प्रशिक्षण अभ्यास सम्पन्न हुआ, इस अभ्यास को क्या नाम दिया गया?
अफ्रीका—इण्डिया जॉइंट फील्ड ट्रेनिंग एक्सरसाइज
केन्द्र सरकार ने आतंकरोधी कानूनों के तहत जम्मू एवं कश्मीर के किसी संगठन पर 22 मार्च, 2019 को प्रतिबंध लगाया?
— जम्मू—कश्मीर लिबरेशन
26 मार्च, 2019 को किस भारतीय को क्रोएशिया के सर्वोच्च सम्मान 'ग्रैंड आर्डर आॅफ द किंग आॅफ तोमिस्लाव विद सैश एण्ड ग्रांड स्टार' से सम्मानित किया गया?
श्री रामनाथ कोविंद
हाल ही में विश्व का सबसे बड़ा ई—वेस्ट रीसाइक्लिंग हब कहां खुला है?
दुबई इंटरनेशनल पार्क संयुक्त अरब अमीरात
हाल ही चर्चा में रहा 'मांकड़िंग' शब्द का सम्बन्ध किस खेल से है?
क्रिकेट
'एवरी वोट काउंट्स— द स्टोरी आॅफ इण्डियाज इलेक्शंस' नामक पुस्तक के लेखक कौन है?
नवीन चावला
गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च, 2019 को निधन हो गया। उनके स्थान पर किसने गोवा के मुख्यमंत्री का पदभार संभाला?
— प्रमोद सावंत
अफ्रीकी देशों— मोजाम्बिक, जिम्बाब्वे और मालवी में मार्च 2019 के दौरान आए चक्रवाती तूफान को क्या नाम दिया गया था?
इडाई
देश के किन दो शहरों में पहली मेट्रो रेल सेवाओं का उद्घाटन मार्च 2019 में किया गया?
अहमदाबाद (4 मार्च) और नागपुर (7 मार्च)
मार्च, 2019 में किस भारतीय अधिकारी को विश्व स्वास्थ्य संगठन की मुख्य वैज्ञानिक नियुक्त किया गया?
— डॉ. सौम्या स्वामीनाथन
मार्च, 2019 में वैश्विक शिक्षक पुरस्कार से पीटर तबिची को सम्मानित किया गया, इनका संबंध किस देश से है?
केन्या
नौसेना प्रमुख एडमिरल सुनील लाम्बा ने भारतीय सेना के परमाणु जैविक और रासायनिक प्रशिक्षण सुविधा केन्द्र का 25 मार्च, 2019 को लोनावला के 'आईएनएस शिवाजी' में शुभारम्भ किया। इस केन्द्र का नाम क्या रखा गया है?
अभेद्य
डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने तथा फिनटेक टेक्नोलॉजी के माध्यम से वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने किसकी अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति का गठन मार्च 2019 में किया गया है?
— नंदन नीलेकणी
मनु भाकर और सौरभ चौधरी ने विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए 27 मार्च को एशियाई चैम्पियनशिप की किस प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता?
मिश्रित युगल वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में
हाल में चर्चा में रही 'शारदा कोरिडोर योजना' किस देश से सम्बन्धित है?
— पाकिस्तान
स्कूली बच्चों की इंगलिश एवं हिन्दी भाषा सुधारने के लिए 'बोलो' नामक एप किस कम्पनी ने जारी किया है?
— गूगल
भारत के निर्वाचन आयोग ने 17वीं लोकसभा के लिए 11 अप्रैल से 19 मई तक चुनाव कार्यक्रम घोषित किया है। इसके साथ ही किन—किन विधानसभाओं का निर्वाचन भी होगा?
— आन्ध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा
भारत वर्ष 2020 में कौन—से प्रतिष्ठित फीफा टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा?
— फीफा अण्डर—17 महिला विश्वकप
भारतीय जीवन बीमा निगम के आईडीबीआई बैंक में बहुलांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के बाद आरबीआई ने 14 मार्च, 2019 को सार्वजनिक क्षेत्र के किसी बैंक को अब एक निजी बैंक के तौर पर वर्गीकृत कर दिया है?
— आईडीबीआई बैंक
Post a Comment
0 Comments