वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में निशा कंवर ने साधा स्वर्ण पर निशाना
क्रोएशिया मं आयोजित वर्ल्ड पैरा निशानेबाजी में राजस्थान के सीकर जिले के महरौली गांव निवासी निशा कंवर ने स्वर्ण पदक जीत कर देश का मान बढ़ाया है। 23 वर्षीय निशा ने 29 जुलाई को 10 मीटर पिस्टल स्पर्द्धा में 230.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर निशाना साधा।
मिक्स टीम स्पर्द्धा में जीता स्वर्ण
30 जुलाई को आयोजित क्रोएशिया में निशा ने मिक्स टीम स्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीता है।
बता दें कि निशा कंवर बचपन से सेरबल पाल्सी (मांसपेशियों में खिंचाव) की बीमारी से ग्रसित है। निशा ने तीन साल पहले ही निशानेबाजी शुरू की थी।
निशा को निशानेबाजी की प्रेरणा अपने जीजा नेशनल शूटर डॉ. रघुवीर सिंह राठौड़ से मिली। उन्होंने मार्च 2018 में उसे अजमेर की करणी शूटिंग रेंज एकेडमी अजमेर में दाखिला दिलाया। वहां अभ्यास करते हुए निशा कंवर ने जुलाई 2018 में आयोजित करणी शूटिंग रेंज अजमेर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीता।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक पद का कार्य भार किसने संभाला?
राकेश अस्थाना
किस भारतीय मूल की डॉक्टर ने मिस इंग्लैंड का खिताब जीता है,
भाषा मुखर्जी
'रैमन मैगसेस' से किसे सम्मानित किया गया है?
पत्रकार रविश कुमार
विश्व बैंक ने जारी की पैश्विक जीडीपी रैंकिंग में भारत का 7वां स्थान पर रहा वहीं शीर्ष स्थान पर कौन सा देश रहा?
अमेरिका
चौथा दक्षिण एशियाई स्पीकर सम्मेलन किस देश में आयोजित किया जाएगा?
मालदीव
किस राज्य ने 'सेव ग्रीन, सेव क्लीन' अभियान शुरू किया है?
पश्चिम बंगाल
केन्द्रीय कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट में जजों की संख्या कितनी कर दी है?
33
वर्ल्ड वाइड वेब डे कब मनाया जाता है?
1 अगस्त
Comments
Post a Comment