समाजशास्त्र परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

समाजशास्त्र परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

राजनीतिक दन एवं मजदूर संघ किस प्रकार के समूह के उदाहरण है?
— द्वितीयक समूह
'भूमिका एक समूह में एक विशिष्ट पद से संबंधित सामाजिक प्रत्याशाओं एवं व्यवहार प्रतिमानों का एक योग है जिसमें कर्त्तव्यों एवं सुविधाओं दोनों का समावेश होता है।' यह परिभाषा किस समाजशास्त्री ने दी है?
— आगबर्न व निमकाफ
यदि एक स्त्री पत्नी, बहू, माता तथा किसी विभाग की अधिकारी के रूप में अपनी भूमिकाओं में सामंजस्य स्थापित करने में कठिनाई महसूस करती है, तो इस स्थिति को क्या कहते है?
— भूमिका संघर्ष
समुदाय के लिए 'टॉनीज' ने किस शब्द का प्रयोग किया?
— जेमिन्ससाफ्ट
सामाजिक अन्त:क्रिया की दो दशाएं कौन—सी हैं?
— सामाजिक संपर्क और संचार
समाजीकरा किस सामाजिक प्रक्रिया के तहत आता है?
— सहयोग
जब दो भिन्न सांस्कृतिक समूह परस्पर घुल—मिल जाते हैं और एक—दूसरे के मूल्यों, रीति—रिवाजों, प्र​​थाओं, आदर्शों एवं सांस्कृतिक प्रतिमानों को अपना लेते हैं, तो उसे क्या कहते हैं?
— सात्मीकरण
समनर के अनुसार संस्था का उद्विकास किससे प्रारंभ होता है?
— जनरीतियों से
सामाजिक संरचना की अवधारणा का उल्लेख सर्वप्रथम किनके द्वारा किया गया?
— स्पेंसर तथा दुर्खीम
अगस्त काम्ट ने सामाजिक संगठन को क्या माना है?
— एक सामान्य सामाजिक समझौता
प्रकार्यवाद का उल्लेख सर्वप्रथम किस समाजशास्त्री की रचना में मिलता है?
— हरबर्ट स्पेंसर
किस समाजशास्त्री ने चार्ल्स डार्विन के प्राणिशास्त्रीय उद्विकास के सिद्धांत के आधार पर सामाजिक प्रकार्य के संबंध में सर्वप्रथम अपना विचार प्रकट किया?
— हरबर्ट स्पेंसर
किस समाजशास्त्री ने सामाजिक तथ्यों को वस्तुओं के समान माना है?
— इमाइल दुर्खीम

Comments

Popular posts from this blog

कहानी के तत्त्व कौन-कौन से हैं

हिंदी उपन्यास का उद्भव एवं विकास

दादू सम्प्रदाय